भारत मंडपम की तर्ज पर कोटा में प्रदर्शनी स्थल विकसित किया जाएगा: संदीप शर्मा

0
16

स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी कम सेल एवं फूड जोन का हजारों लोगों ने उठाया लुत्फ

कोटा। लघु उद्योग भारती की कोटा महिला इकाई द्वारा शुभम गार्डन झालावाड़ रोड पर स्वयं सिद्धा हस्तशिल्प कला प्रदर्शनी कम सेल एवं फूड जोन का समापन रविवार को समारोहपूर्वक हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक संदीप शर्मा थे।

अध्यक्षता दी एसएसआई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं लघु उद्योग भारती कोटा महिला इकाई के संरक्षक गोविंद राम मित्तल ने की। समारोह के विशिष्ट अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी और अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग कृष्णा शुक्ला थीं।

इस अवसर पर विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि लघु उद्योग भारती कोटा की महिला इकाई द्वारा आयोजित इस हस्तशिल्प प्रदर्शनी को हजारों लोगों ने देखा है। इसके माध्यम से महिला उद्यमियों द्वारा घरों में उत्पादित वस्तुओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। ऐसी प्रदर्शनियां महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बहुत ही बेहतरीन प्रयास है।

उन्होंने कहा कि शीघ्र ही राज्य सरकार द्वारा कोटा में भारत मंडपम की तर्ज पर एक प्रदर्शनी स्थल विकसित किया जाएगा, ताकि उसमे उद्योग मेले, प्रदर्शनियां, सेमिनार एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ट्रैवल मार्ट और स्टोन मार्ट के आयोजन हो सकें।

उन्होंने कहा कि कोटा को पर्यटन एवं औद्योगिक नगरी बनाने के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है। हम कोटा में टूर एण्ड ट्रेवल्स मार्ट और स्टोन मार्ट का आयोजन करेंगे, जिससे औद्योगिक एवं पर्यटन के क्षेत्र में विकास होगा।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए दी एसएसआई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल ने कहा इस तरह की प्रदर्शनियों से घर में ही उत्पादन करने वाली महिलाओं को उनके द्वारा उत्पादित वस्तुओं के प्रदर्शन का एक मंच मिलता है।

होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि महिला उद्यमियों को अपने व्यवसाय एवं उद्योगों की स्थापना के लिए कई तरह की रियायतें एवं ऋण पर ब्याज दरों में छूटों का प्रावधान है। ऐसी प्रदर्शनियों मे आयोजित सेमिनारों के माध्यम से उनको इसकी पूरी जानकारी दी जाती है। माहेश्वरी ने कहा कि कोटा के औद्योगिक विकास को दृष्टिगत रखते हुए कोटा में ओपन हाउस के माध्यम से औद्योगिक समस्याओं का निराकरण एवं औद्योगिक विकास हो सके।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग कृष्ण शुक्ला ने कहा कि इस तरह के आयोजन से महिलाओं द्वारा अपने उत्पाद का प्रदर्शन एवं उसे कमाए हुए धन से उनके परिवार मजबूत और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का एक सराहनीय प्रयास है।

लघु उद्योग भारती कोटा महिला इकाई की अध्यक्ष शशि मित्तल, सचिव चांदनी पोद्दार एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर व कोषाध्यक्ष निहारिका गुप्ता ने बताया कि उनकी टीम ने एक माह तक मेहनत करके इस प्रदर्शनी का सफलता पूर्वक आयोजन किया है।

इस प्रदर्शन में महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित कई वस्तुओं का पहली बार प्रदर्शन और बिक्री की गई है, जिसकी भारी मात्रा में बिक्री भी हुई है। तीन दिन तक हजारों की तादाद में आम जनों ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर खरीददारी की साथ स्वाद कुंभ का भी लुफ्त उठाया है।