नांता में ट्रेचिंग ग्राउंड सहित सभी समस्याओं का होगा समाधान, बिरला ने दिलाया भरोसा

0
6

कोटा। नान्ता विकास समिति कोटा का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के मुख्य आतिथ्य एवं कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा व जिलाध्यक्ष राकेश जैन के विशिष्ट आतिथ्य में नान्ता महल के विशाल मैदान में आतिशबाजी के साथ सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम आयोजक सुदर्शन वशिष्ठ ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों द्वारा नांता महल परिसर में स्थित प्राचीन श्री रामचंद्र जी के मंदिर में आरती के साथ हुआ। समिति आयोजकों ने शॉल पहनाकर एवं 51 किलो का पुष्पहार पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने समिति के 108 पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

समिति आयोजको ने नांता क्षे त्र से संबंधित आमजन समस्याओं , नांता एवं आसपास के सभी गांव और कॉलोनी का विकास करवाने को लेकर 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। जैसे नांता में स्कूल को स्वयं की सरकारी जमीन मिले, पीने की पानी की समस्या, ट्रेचिंग ग्राउंड से उठने वाले धुएं से निजात दिलाने सहित कई समस्याओं से बिरला को अवगत करवाया।

इस पर स्पीकर बिरला ने सभी समस्याओं के अतिशीघ्र समाधान का विश्वास दिलवाया और कहा कि नांता क्षेत्र में आमजन संबंधित सभी समस्याओं का समाधान होगा। उन्होंने प्रशासन से रोडमैप बनाने और नांता महल को पर्यटन से जोड़ने की बात कही।

कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि हम हमारी तरफ से पूरे कोटा शहर की समस्याओं को विधानसभा में पूरी ताकत के साथ रखते हैं तथा समस्याओं के समाधान के लिए पूरा प्रयास किया जाता है।

जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि वो हमेशा जनता के बीच में रहने वाले कार्यकर्ता हैं, जो सभी के कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। नांता क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण समस्या ट्रेचिंग ग्राउंड की है। अगले विधानसभा चुनाव से पहले नांता की अधिकतम समस्याओं का समाधान कर दिया जायेगा। क्योंकि अब राजस्थान में डबल इंजन की सरकार है, जो वादे नहीं करती बल्कि काम करके दिखाने में विश्वास करती है।

इस अवसर पर हर्षवर्धन गौतम, छीतर , सत्यनारायण सैनी, डॉ राजेन्द्र, अजय वशिष्ठ, हरिसिंह, सुरेश बेनिवाल, अंजलि त्रिवेदी, मोनू सैनी, विष्णु सैनी, आशिष, राजकुमार, परमानंद राठोर, सहित कई लोग उपस्थित रहे।