उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दीया कुमारी ने फिल्म निर्माताओं को दिलाया भरोसा
कोटा। फिल्म व वेब सीरीज की शूटिंग की परमिशन का सरलीकरण किए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर लाइन प्रोड्यूसर एसोसिएशन राजस्थान के उपाध्यक्ष सुभाष सोरल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दीया कुमारी को कोटा में एक कार्यक्रम के दौरान ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से सुभाष सोरल ने बताया कि राजस्थान में फिल्म व वेबसीरीज की शूटिंग होती है। उसकी परमिशन के लिए सरकार द्वारा एकल खिड़की के तहत पर्यटन विभाग जयपुर को अधिकृत किया गया है। किन्तु पर्यटन विभाग जयपुर द्वारा जिलों में भेजी गई परमिशन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
जयपुर द्वारा जिलों में पहले कलेक्टर के पास, फिर पुलिस अधीक्षक, फिर इनके द्वारा एनओसी के लिए विभिन्न विभागों में जाती है। इस प्रोसेस में 20 से 25 दिन चले जाते हैं। ,इसके बाद जिला कलेक्टर द्वारा पुलिस अधीक्षक, नगर निगम, नगर विकास न्यास, फायर विभाग, वन विभाग सभी से एनओसी मांगी जाती है। जिससे फिल्म निमार्ताओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने पर्यटन मंत्री से पूर्व की तरह प्रत्येक जिलों में एकल खिड़की उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है। जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक द्वारा ही एनओसी दी जाए, ताकि फिल्म शूटिंग की परमिशन एक ही जगह से मिल जाए और समय भी कम लगे। उन्होंने कोटा में शूटिंग के लिए अधिकांश जगहों का किराया न्यूनतम करने की भी मांग की, ताकि यहां अधिक से अधिक फिल्मों की शूटिंग हो सके और पर्यटन को बढावा मिल सके।
भुवनेश महावर ने बताया कि यह समय सबसे उत्तम है, जब लोग कोटा आ रहे हैं और चम्बल रिवर फ्रंट के साथ अन्य जगहों का भ्रमण कर रहे हैं। ऐसे में हमारी मांगों पर पूर्ण ध्यान दिया जाएगा तो पर्यटन के क्षेत्र में भी कोटा अपनी पहचान बनाएगा। प्रतिनिधिमंडल में अंशुल मेहरा, जीतू मलुका, आशिष शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।