नई दिल्ली। UGC NET 2024: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2024 3 जनवरी 2025 से आयोजित की जाएगी। यह एग्जाम 16 जनवरी, 2025 तक दो पालियों में कंडक्ट कराई जाएगी।
पहले दिन सुबह की शिफ्ट में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, एजुकेशन और दूसरी पाली में इकोनॉमिक्सस रूरल इकोनॉमिक्स, कोऑपरेशन, डेमोग्राफी, डेवलपमेंट प्लानिंग, डेवलपमेंट स्टडीज, इकोनोमेट्रिक्स, अप्लायड इकोनॉमिक्स, डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स, बिजनेस इकोनॉमिक्स सहित अन्य सब्जेक्ट्स के एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा।
इस सत्र की परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड उपलब्ध कराए जा चुके हैं। वहीं, अब परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को जरूरी है कि वे कुछ दिशा- निर्देशों का ध्यान रखें, जिससे एग्जाम सेंटर पर उन्हें दिक्कत न हो। आइए डालते हैं एक नजर।
- कैंडिडेट्स को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वे समय पर परीक्षा सेंटर पर रिपोर्ट करें, देरी से आने वाले अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
- एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के अलावा, एक वैलिड फोटोआईडी कार्ड लेकर जाना अनिवार्य होगा, बिना इसके सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी फोटोआईडी के लिए आधार कार्ड, वोटरआईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई भी डॉक्यूमेंट लेकर आ सकते हैं।
- एग्जाम सेंटर पर स्मार्ट फोन, कैलकुलेटर, इयरफोन, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर, डिजिटल पेन ,स्मार्ट वॉच, कैमरा, ब्लूटूथ, और इयरफोन सहित अन्य चीजे एग्जाम में लेकर आना मना है। अगर कोई भी कैंडिडेट्स इन चीजों के साथ पकड़ा जाता है तो फिर उसे एग्जाम सेंटर से बाहर कर दिया जाएगा।
हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के संबंध में अगर किसी कैंडिडेट्स को कुछ पूछना है या फिर कोई समस्या है तो उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर (011-40759000) पर संपर्क कर सकते हैं।
एग्जाम का विषयवार शेड्यूल
यूजीसी नेट दिसंबर सत्र 2024 की परीक्षा के लिए विषयवार शेड्यूल 19 दिसंबर ,2024 को जारी किया गया था। इस टाइमटेबल में यह जानकारी दी गई थी कि, किस दिन पर किस सब्जेक्ट का पेपर होगा। साथ ही यह किस वक्त कंडक्ट कराया जाएगा, यह जानकारी भी दी गई थी। इसके बाद परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र और एग्जाम सिटी स्लिप रिलीज की गई थी। वहीं, अब परीक्षा का आयोजन कल से शुरू होगा। इससे इतर सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए आज आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो रही है। आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।