लोकसभा स्पीकर बिरला ने किया एमबीएस अस्पताल का निरीक्षण
कोटा। Birla visited MBS hospital: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को एमबीएस अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने करीब दो घंटे तक अस्पताल प्रशासन, केडीए व निगम के अधिकारियों के साथ एमबीएस के नए ब्लॉक, पुरानी बिल्डिंग और जेके लोन के बाहर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
बिरला ने नए ब्लॉक के मेडिसिन आईसीयू में ऑक्सीजन लाइन और वेटिंग एरिया में एयर कंडीशनिंग नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को तुरन्त व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए।
बिरला ने अस्पताल की इमरजेंसी सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में मरीजों को बेहतर इलाज मिले, इसके लिए इमरजेंसी विभाग में न्यूरोलॉजी और कार्डियोलॉजी सेवाओं को भी जोड़ा जाए। फिलहाल इमरजेंसी में केवल मेडिसिन, सर्जरी और ऑर्थो सेवाएं उपलब्ध हैं।
बिरला ने नगर निगम को अस्पताल परिसर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाकर नियमित मॉनिटरिंग करने के लिए कहा, वहीं केडीए अधिकारियों को परिसर में अनुपयोगी स्थानों के लिए कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया ताकि उनका सही उपयोग हो सके। उन्होंने नए आईपीडी ब्लॉक को लेकर भी चिकित्सा मंत्री से वार्ता कर जल्द ही स्टाफ की कमी का समाधान करने की बात कही।
रिनोवेशन व लैब का विस्तार होगा
स्पीकर बिरला ने अधिकारियों को पुराने वार्डों और कॉरिडोर के रिनोवेशन, सेंट्रल लैब के विस्तार और अन्य जरूरी सुधारों के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि एमबीएस अस्पताल परिसर बड़ा है, इसलिए ओपीडी काउंटर पर ही मरीजों को संबंधित विभाग के बारे में उचित मार्गदर्शन मिलना चाहिए। इससे मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने स्ट्रेचर के लिए एक निर्धारित स्थान तय करने और आपातकालीन स्थिति में तुरंत व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
एमआरआई मशीन का बनाएं प्रस्ताव
बिरला ने एमबीएस अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि अस्पताल में एमआरआई मशीन लगाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि फिलहाल एमआरआई के लिए मेडिकल कॉलेज पर भार है। यदि एमबीएस अस्पताल में यह सुविधा मिलेगी, तो मरीजों को राहत मिलेगी और उन्हें दूर नहीं जाना पड़ेगा।