कोटा महोत्सव: औद्योगिक प्रदर्शनियां, फूड कोर्ट, अमृता हाट 23 से 29 तक खुली रहेंगी

0
75

चम्बल रिवर फ्रंट वेस्ट साइड पर 23 से 29 दिसंबर तक प्रवेश निशुल्क रहेगा

कोटा। Kota Mahotsagv 2024: होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन, दी एसएसआई एसोसियेशन, कोटा टेंट डीलर समिति, कोटा इवेंट एसोसियेशन की एक संयुक्त बैठक सोमवार को माहेश्वरी जलसा होटल पर संपन्न हुई।

बैठक में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया, दी एसएसआई एसोसियेशन के अध्यक्ष मनीष माहेश्वरी, पूर्व अध्यक्ष जम्बु कुमार जैन, कोटा इवेंट एसोसियेशन के अध्यक्ष निलेश अग्रवाल, कोटा टेंट डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सोरभ पोरवाल, उपाध्यक्ष मोहम्मद रईफ, सचिव गुरमीत सिंह सहित इन संस्थाओं के कई पदाधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में इस बात पर सहमति बनी की कोटा महोत्सव मे चम्बल रिवर फ्रंट पर कोटा के औद्योगिक उत्पादन की प्रदर्शनियां, हस्तशिल्प प्रदर्शनियां, फूड कोर्ट व अन्य सभी स्टालें 23 से 29 दिसंबर तक लगी रहेंगी। जिला प्रशासन द्वारा चंबल रिवर फ्रंट की वेस्ट साइट को 23 से 29 दिसंबर तक प्रवेश निशुल्क कर दिया गया है। सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने कहा कि कोटा महोत्सव को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

उन्होंने संभावना व्यक्त की है कि इस आयोजन में करीब 10 लाख लोगों के पूरी हाड़ौती व राज्य से आने की संभावना है। बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि वहां की स्टालों , प्रदर्शिनियों, फूड कोर्ट के संचालक स्टाफ कर्मचारी सभी साफा पहनकर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने कहा कि कोटा महोत्सव के दौरान 23-24-25 दिसंबर को सभी होटल रिसोर्ट संचालक मय स्टाफ व कर्मचारी साफा लगाकर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

साथ ही होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा हाड़ौती के पर्यटन चित्रों एवं एलईडी व फोल्डरों की एक भव्य स्टाल लगाई जा रही है, जिसमें हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का सचित्र प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें हाड़ौती के बूंदी, बांरा एवं झालावाड़ की इकाइयां भी भाग लेंगी।

कोटा महोत्सव में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के पदाधिकारी जो जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर, सीकर, सवाई माधोपुर एवं उदयपुर से भी इस आयोजन मे भाग ले रहे हैं। होटल फेडरेशन द्वारा बाहर से आने वाले यू ट्यूबर सोशल मीडिया एवं कलाकारों के ठहराने भोजन आदि की व्यवस्था भी की जाएगी।

प्रदर्शनियों की देखरेख के लिए टीम गठित
चम्बल रिवर फ्रंट पर लगाई जा रही स्टॉल फूड कोर्ट प्रदर्शनियों की देखरेख व व्यवस्थाओ के लिए एक टीम का गठन किया गया है, जिसमें अंकुर गुप्ता, जम्बु कुमार जैन ,निलेश अग्रवाल, संदीप रुंगटा, पवन आहूजा, आलौकिक जैन, श्वेतांक माहेश्वरी, नदीम भाई, गुरमीत सिंह ,मोहम्मद रईस, कौशल बंसल, सचिन माहेश्वरी, दिव्य कालरा, अंकित जांगिड़, जयपाल भुल्लर, भवानी सिंह चौहान, शुभदीप शर्मा को टीम में लिया गया है, जो कोटा महोत्सव के आयोजन की सभी व्यवस्थाओं को देखेंगे।