देश के लिए गोल्ड लाने वाले आईजेएसओ चैम्पियंस का एलन ने किया स्वागत
कोटा। 21वें इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड (आईजेएसओ) में देश का नाम रोशन करने वाले स्टूडेंट्स मंगलवार को अभिभावकों के साथ कोटा पहुंचे। यहां एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट में निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी एवं टीम ने सभी स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स का स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि आईजेएसओ में भारतीय टीम के सभी 6 स्टूडेंट्स ने गोल्ड मैडल हासिल किए हैं, इनमें से 4 एलन के क्लासरूम स्टूडेंट है। इस उपलब्धि के चलते 57 देशों के बीच में भारत को कंट्री विनर यानी वर्ल्ड टॉपर भी घोषित किया गया है।
भारतीय स्टूडेंट्स के गोल्ड मैडल जीतने की कहानी में हौसला भी शामिल है। कोटा आए गोल्ड मेडलिस्ट प्रणीत माथुर एवं हर्षित सिंगला ने बताया कि वातावरण बदलने की वजह से अंतिम तीन दिनों में तेज बुखार आ गया था। करीब 102 डिग्री बुखार था।
आईजेएसओ प्रोटोकॉल के अनुसार स्टूडेंट्स के पास किसी से संपर्क करने के लिए मोबाइल भी नहीं होता। एक कमरे में दो विद्यार्थियों को ठहराया जाता है। यदि स्टूडेंट्स को कोई समस्या भी होती है तो वहां भारत की तरफ से कंट्री कॉर्डिनेटर होता है। दोनों की तबियत खराब देखकर कॉर्डिनेटर ने समझाया कि यदि तबीयत खराब है तो कल का पेपर मत दीजिए।
दोनों विद्यार्थियों ने आपस में चर्चा की और कोऑर्डिनेटर को कहा कि ‘हमारे देश को हमसे काफी उम्मीदें हैं’। यदि मामूली बुखार की वजह से हिम्मत हारकर बैठ गए तो हमेशा अफसोस रहेगा कि देश के लिए कुछ कर नहीं सके। इसके बाद दोनों ने टेबलेट्स ली, एक-दूसरे को हौंसला दिया और गोल्ड मैडल हासिल कर देश का नाम रोशन कर दिखाया।
रोमानिया के बुखारेस्ट में 2 से 11 दिसंबर तक आयोजित आईजेएसओ में एलन के स्टूडेंट्स हर्षित सिंगला, जिनांश जिग्नेश शाह, मानस गोयल एवं प्रणीत माथुर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया एवं गोल्ड मैडल हासिल कर देश का मान बढ़ाया है।
एलन के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने कहा कि यह उपलब्धि गर्व का विषय है और इससे पूरे देश के स्टूडेंट्स का उत्साहवर्धन होगा। दुनिया के 57 देशों के स्टूडेंट्स ने ओलंपियाड में भाग लिया और इनमें श्रेष्ठता साबित करना एलन की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर मुहर है।
एलन में विद्यार्थियों की प्रतिभा को तराशने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। ये परिणाम इन प्रयासों का ही प्रतिफल है। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो, अच्छा माहौल हो, विद्यार्थियों की हर अपेक्षा पूरी हो यही एलन का कर्तव्य है और इसमें हम पूरी निष्ठा से प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।