कोटा। रोटरी क्लब कोटा में गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर शरणम कुमार महाराज के व्याख्यान का कार्यक्रम रखा गया। शरण कुमार ने गीता के उपदेशों का आधुनिक युग में उपयोग करने और सफलता प्राप्त करने के सूत्र साझा किए। अपने व्याख्यान में गीता के शाश्वत सिद्धांतों और जीवन के विभिन्न पहलुओं पर उनके अनुप्रयोग का ज्ञान प्रदान किया।
उन्होंने गीता के श्लोकों के माध्यम से समझाया कि कर्मयोग और धर्म की राह पर चलकर जीवन को सफल और सार्थक बनाया जा सकता है। सर्वप्रथम क्लब अध्यक्ष मुकेश व्यास एवं उपस्थित सदस्यों द्वारा पुष्प हार एवं दुपट्टा पहनाकर स्वामी जी का स्वागत किया गया।
सचिव घनश्याम मूंदड़ा ने बताया कि व्याख्यान में धर्म प्रेमी सदस्यगण गोविन्द माहेश्वरी, पूर्व अध्यक्ष प्रीतम गोस्वामी, एके जैन, डॉ. राजीव नारंग, प्रद्युम्न कुमार पाटनी, केके कचौलिया सहित कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र खंडेलवाल, मथुरेश बागला, आरपी विजय, गोपाल मोहन शर्मा, चंद्रकांत खंडेलवाल, भगवती प्रसाद खंडेलवाल, जयंत उपाध्याय आदि सदस्यों ने रोचक जानकारियों का लाभ उठाया। आयोजन में सदस्यों ने सपरिवार सहभागिता की और धर्म लाभ अर्जित किया।