कोटा महोत्सव के दौरान होने वाले कार्यक्रम तय, जानिए कब कौनसा प्रोग्राम होगा

0
214

23 से 25 दिसंबर तक आयोजित होने वाले कोटा महोत्सव के लोगो का विमोचन

कोटा। कोटा महोत्सव (Kota Mahotsav) को भव्यता प्रदान करने के लिए इसे शहर के जन-जन का महोत्सव बनाया जाएगा। महोत्सव में पर्यटन, औद्योगिक एवं अमृता हाट से जुड़ी महिलाओं द्वारा प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। साथ ही फूड कोर्ट एवं मनोरंजन प्रदर्शनियां लगाई जा रही हैं। यह जानकारी शुक्रवार को जिला सभागार में जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने पत्रकारों को दी।

उन्होंने बताया कि इसके पीछे प्रशासन का मुख्य उद्देश्य हाड़ौती को पर्यटन विकास के साथ कोटा के पर्यटन स्थलों का प्रचार -प्रसार करना है। इस महोत्सव में सेलिब्रिटीज, लोक कलाकारों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम, साफा डे, हेरिटेज वॉक, गणेश वंदना, चंबल महाआरती, फैशन शो, कोटा क्विन आतिशबाजी जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन चंबल रिवर फ्रंट के शार्य घाट, विजयश्री रंगमंच एवं किशोर सागर तालाब पर किए जाएंगे।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी, एडीएम (सीलिंग) कृष्णा शुक्ला, कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के महासचिव संदीप पाडिया, प्रसिद्ध गजल गायक रोशन भारती, दि एसएसआई एसोसियेशन के अध्यक्ष मनीष माहेश्वरी, सचिव अनुज माहेश्वरी ने 23 से 25 दिसंबर तक आयोजित होने वाले कोटा महोत्सव के लोगो का विमोचन किया।

कलेक्टर गोस्वामी ने बताया कि इस दौरान 23 से 29 दिसंबर तक चम्बल रिवर फ्रंट पर प्रवेश पूर्णतया निशुल्क रहेगा। कोटा महोत्सव के कार्यक्रमों के तहत 23 दिसंबर को प्रातः 9:00 बजे खड़े गणेश जी मंदिर पर गणेश वंदना का भव्य आयोजन किया जा रहा है। प्रातः 10:00 बजे से 8:00 बजे तक चंबल रिवर फ्रन्ट के शोर्य घाट पर फूड कोर्ट, प्रदर्शनियां, क्राफ्ट बाजार के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, सायं 4 बजे चंबल महाआरती, भव्य आतिशबाजी एवं म्यूजिकल आदि के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि विजय श्री रंगपंच पर सांय 7:30 बजे से भजन संध्या एवं कत्थक नृत्य का कार्यक्रम पेश किया जाएगा। इसी प्रकार 24 दिसंबर को साफा डे रहेगा और प्रातः 7:00 बजे मथुराधीश मंदिर से रामपुरा छोटी समाध तक हेरिटेज वॉक निकाली जाएगी। जिसमें सभी साफा पहनकर शामिल होंगे। इसी के साथ इसमें कचोरी फेस्ट का भी आयोजन किया गया है। सांय 4 से 6 बजे तक शोर्य घाट पर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। रात्रि 7:00 बजे से 10:00 बजे तक विजय श्री रंगपंच पर लोक कलाकारो का कार्यक्रम एवं भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 25 दिसंबर को प्रातः 11:00 से 9:00 बजे तक साफा एवं मूंछ प्रतियोगिता, फैशन शो सांय 3 से 6 बजे तक कोटा क्विन प्रतियोगिता चंबल रिवर फ्रंट के शोर्य घाट पर आयोजित की जाएगी। सांय 7 से 10:00 बजे तक विजयश्री रंगमच पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन रखा गया है। किशोर सागर तालाब पर सायं 6:00 बजे से 8:00 बजे तक बैंड वादन एवं रात्रि 10:00 बजे भव्य आतिशबाजी का आयोजन रखा गया है ।

होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष और कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के महासचिव संदीप पाडिया ने पत्रकारों को बताया कि कोटा महोत्सव में सभी कार्यक्रमों को भव्यता प्रदान करने के लिए होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग, कोटा व्यापार महासंघ, दी एसएसआई एसोसियेशन, कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन सहित व्यापार उद्योग जगत से जुड़ी हुई 160 संस्थाएं इसे भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए जोर- शोर से तैयारियां कर रही हैं।

माहेश्वरी ने कहा कि इसका पूरे प्रदेश में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। राजस्थान के होटल फेडरेशन से जुड़े व पर्यटन से जुड़े हुए लोगों को इसमें आमंत्रित किया गया है। हेरिटेज वॉक को भव्य रूप दिए जाने के लिए और परकोटा के सभी बाजारों में जोरदार सजावट की जा रही है। कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी ने बताया कि कोटा महोत्सव के दौरान 23 दिसंबर को सायं 4:00 बजे भव्य चंबल महाआरती व आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया है जिसे भी भव्यता प्रदान की जाएगी।

दी एस एस आई एसोसियेशन के अध्यक्ष मनीष माहेश्वरी सचिव अनुज माहेश्वरी ने कहा कि कोटा महोत्सव में 23 से 25 दिसंबर तक उद्यमियों द्वारा कोटा में निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कोटा महोत्सव मे हाड़ौती के पर्यटन स्थलों की चित्रण सहित आकर्षक प्रदर्शनी लगायी जा रही है।