धन के अभाव में कोई भी उपचार से वंचित नहीं रहेगा, परिवार की तरह करेंगे सेवा : बिरला
कोटा। Kambal Nidhi: दूर दराज व ग्रामीण अंचल से अपनों के उपचार के लिए कोटा आने वाले मरीजों के परिजनों को अब सर्दी व ठिठुरन से जूझना नहीं पड़ेगा। कोटा में डेढ़ दशक से ज्यादा समय से संचालित कम्बल निधि सेवा प्रकल्प की सुविधा शनिवार से कोटा के दोनों बड़े चिकित्सालयों मेडिकल कॉलेज व एमबीएस में मिलने लगी है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मेडिकल कॉलेज परिसर में तीमारदारों को रजाई व कम्बल का वितरण कर प्रकल्प का शुभारंभ किया। स्पीकर बिरला ने कहा कि कम्बल निधि के माध्यम से अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को सर्दी से बचाव के लिए कम्बल व रजाई नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। हमारी कोशिश है कि कोई भी व्यक्ति धन के अभाव में उपचार से वंचित नहीं रहे। आने वाले समय में दोनों अस्पतालों में मरीजों के लिए एक केंद्र स्थापित करेंगे, किसी असहाय को परिवार की कमी महसूस नहीं होने देंगे।
दोनों अस्पतालों में बनेंगे आश्रय गृह
बिरला ने कहा कि दोनों अस्पतालों में तीमारदारों के ठहरने के लिए अस्पताल परिक्षेत्र में ही आश्रय गृह व कैंटीन बनाएंगे। महिलाओं और पुरुषों के लिए ठहरने की पृथक व्यवस्था की जाएगी। जरूरतमंद परिवारों के लिए नि:शुल्क एम्बुलेंस सुविधा का भी संचालन किया जाएगा, इसके लिए शहर और तहसील स्तर पर एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई जाएगी। मेडिकल कॉलेज में कॉटेज वार्ड का कार्य जारी है। यहां हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होगी, मेडिकल कॉलेज को देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों की तरह विकसित करेंगे ताकि यहां किसी गरीब पर महंगे उपचार का बोझ नहीं पड़े।
एमबीएस अस्पताल में भी हुआ शुभारम्भ
एमबीएस अस्पताल में रेड क्रॉस सोसायटी के स्टेट चेयरमेन राजेश बिरला व विधायक संदीप शर्मा ने कम्बल निधि प्रकल्प की शुरुआत की। सर्दी के पूरे मौसम में मेडिसिन बैंक सोसायटी की देखरेख में इसका संचालन किया जाएगा। प्रत्येक दिन मरीजों के परिजन अमानत राशि जमा किए बिना केवल रोगी की पर्ची दिखाकर निःशुल्क कंबल व रजाई प्राप्त कर सकेंगे। इस दौरान कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी, महामंत्री महेश खंडेलवाल, भाजपा जिला महामंत्री जगदीश जिंदल व अस्पताल प्रशासन से जुड़े प्रतिनिधि मौजूद रहे।