Saras Meeting: सरस विजिलेंस टीम करेगी अब दूध का दूध, पानी का पानी

0
10

विजिलेंस टीम का गठन होगा, सरस बोर्ड की बैठक में हुआ निर्णय

कोटा। कोटा-बूंदी जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ बोर्ड की बैठक शुक्रवार को सरस सभागार में आयोजित की गई। एमडी दिलखुश मीणा ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता चैयरमैन चैनसिंह राठौड़ द्वारा की गई। बोर्ड बैठक में अध्यक्ष राठौड़ की सहमति से संघ की भौतिक एवं आर्थिक प्रगति, 180 मिलीलीटर दुग्ध पैकेजिंग, नए समिति सदस्य बनाने सहित 10 बिंदुओं पर चर्चा की गई।

राठौड़ ने बताया कि कोटा-बूंदी जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. की समितियों में मिलने वाले दुग्ध की गुणवत्ता की जांच, पशुधन की गणना और नियमितता से प्राप्त शुद्ध दूध की गुणवत्ता के लिए सरस डेयरी प्रबंधन के माध्यम से एक विजिलेंस टीम का गठन करने की योजना बनाई है। इसमें 5 सदस्यों की टीम बनाई जाएगी। राठौड़ ने कहा कि संघ शुद्धता का युद्ध लड़ रहा है, इस क्रम में विजिलेंस टीम का गठन किया गया है। यह टीम दुग्ध निरीक्षण सहित पशुधन की जांच का कार्य भी करेगी।

अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि विजिलेंस टीम में 5 सदस्य होंगे, जिनमें एक सदस्य प्रयोगशाला, परीक्षण एवं विपणन विभाग से होगा तथा अन्य दो सदस्य सरस डेयरी के कर्मचारी होंगे।राठौड़ ने यह भी बताया कि यह टीम न केवल दुग्ध का निरीक्षण करेगी, बल्कि सरस और सरकार की योजनाओं को पशुपालकों तक पहुंचाने का सेतु भी बनेगी। साथ ही सरकारी सहायता के लिए जागरूकता फैलाने का कार्य भी करेगी।

दुग्ध संघ की सदस्यता
एमडी दिलखुश मीणा ने बताया कि बोर्ड बैठक में अध्यक्ष राठौड़ की अनुमति से पांच समितियों को दुग्ध संघ की सदस्यता प्रदान की गई है। इनमें कोटा की कल्याकुई तथा बूंदी की बिजलवां, देहित, जजवाड़ महिला, देवपुरा महिला समिति शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बैठक में 200 मिलीलीटर पैकेट के स्थान पर 180 मिलीलीटर पैक की आपूर्ति का निर्णय लिया गया।

बैठक में उपस्थित अन्य सदस्य
बैठक में सुधांशु गुर्जर (आरसीडीएफ प्रतिनिधि), गौरी शंकर, धनराज सैनी, जोधराज मीणा, बनवारी लाल नागर, माया किराड़, हरनाथ मीणा, रामेश्वर, फोरंता बाई, शैतान गुर्जर एवं संचालक मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।।