Motorola के यह दो वॉटरप्रूफ फोन AI फीचर्स के साथ नए अवतार में लॉन्च

0
9

नई दिल्ली। Motorola Razr 50 Ultra & Edge 50 Neo: मोटोरोला ने फ्लैगशिप मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा को मोटोरोला एज 50 नियो के साथ एक नए रंग विकल्प में लॉन्च किया है। कंपनी के मुताबिक, ये स्मार्टफोन अब पैनटोन के 2025 कलर ऑफ द ईयर, ‘Mocha Mousse’ कलर में उपलब्ध होंगे। मोटो रेज़र 50 अल्ट्रा क्लैमशेल-डिज़ाइन वाला फोन पीच फ़ज़, मिडनाइट ब्लू और स्प्रिंग कलर में लॉन्च किया गया था। वहीं एज 50 नियो को भारत में लैटे, ग्रिसैले, नॉटिकल ब्लू और पॉइन्सियाना कलर में पेश किया गया था। अब ये दोनों फोन मोचा मूस कलर वैरिएंट में लॉन्च होंगे।

कलर ऑप्शन और प्राइस
मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा और एज 50 नियो का नया पैनटोन 17-1230 मोचा मूस कलर वैरिएंट बैक पैनल पर टेक्सचर्ड फिनिश के साथ ब्राउन टोन प्रदान करता है। नए कलर वेरिएंट की कीमत अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन कंपनी ने कहा है कि यह जल्द ही ग्लोबल मार्केट में चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध होगा। उम्मीद की जा रही है कि फोन की कीमत में कोई बदलाव नहीं होगा, क्योंकि फोन के सिर्फ कलर वैरिएंट में बदलाव हुआ है। उम्मीद ये भी है कि ये संस्करण भारत में भी लॉन्च होंगे क्योंकि पिछले साल पैनटोन कलर ऑफ द ईयर मॉडल भारत में लॉन्च किए गए थे।

भारत में कीमत
रेज़र 50 अल्ट्रा को भारत में 12GB+512GB वैरिएंट के लिए 99,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन अब अमेजन पर 79,999 रुपये में उपलब्ध है। दूसरी ओर, मोटोरोला एज 50 नियो को भारत में 8GB+256GB मॉडल के लिए 23,999 रुपये में घोषित किया गया था। लेकिन अब, इसे फ्लिपकार्ट के माध्यम से 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Motorola Razr 50 Ultra के फीचर्स
फोन में मेन स्क्रीन 6.9 इंच की है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। रेज़र 50 को IPX8 रेटिंग भी दी गई है जिसका मतलब है कि ये फोन पानी और धूल से भी नहीं खराब होगा। मोटोरोला रेज़र 50 में 4,200 एमएएच की दमदार बैटरी है। इसमें 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13MP का अल्ट्रावाइड प्लस मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।

Motorola Edge 50 Neo के फीचर्स
इस फोन में 6.4 इंच का P-OLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट है। फोन में Dimensity 7300 चिपसेट लगा है जिसे 12 जीबी रैम, और 512 जीबी स्टोरेज के साथ पेअर किया गया है। फोन में 4,310mAh की बैटरी है। डिवाइस में रियर में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) फीचर भी है। साथ में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए फोन 32 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट में कैरी करता है।