होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान की कई मांगें नई पर्यटन नीति में शामिल: माहेश्वरी

0
64
मुकुंदरा एवं रामगढ़ अभ्यारण्य के कोर जोन में सफारी शुरू करने और अधिक बाघ छुड़वाने के प्रयास

कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग की एक बैठक बूंदी इकाई के पदाधिकारियों के साथ संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी की अध्यक्षता में एक रिसोर्ट पर आयोजित की गई। इस अवसर पर कोटा महोत्सव में बूंदी इकाई की पूर्ण भागीदारी निभाने व पर्यटन विकास के विषयों को लेकर गहन चिंतन हुआ।

बैठक में होटल फेडरेशन बूंदी के मुख्य सलाहकार महेश पाटौदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप चांदवानी, उपाध्यक्ष मुकेश श्रृगी, सचिव लोकेश सुखवाल, कोषाध्यक्ष भगवान मंडावरा एवं आलोक दाधिच सहित कई पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया। पदाधिकारियों ने संभागीय अध्यक्ष को बताया कि रामगढ़ विषधारी अभ्यारण्य में नवंबर और दिसंबर माह में पांच बाघ छोड़े जाने एवं कौर जोन में सफारी शुरू किए जाने की घोषणा को अमल में नहीं लाया जा रहा है। अभी तक सिर्फ एक ही बाघ छोड़ा गया है।

उन्होंने बताया कि रामगढ़ अभ्यारण्य में सफारी के लिए सभी रास्ते तैयार हैं और आठ जिप्सी भी इसके लिए रजिस्टर्ड हो गई है। संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि फेडरेशन के प्रयासों से मुकुंदरा और रामगढ़ अभ्यारण्य के कोर जोन में सफारी शुरू करने की अनुमति के लिए राजस्थान सरकार को टाइगर कंजर्वेशन प्लान भेजा गया है, जिसके अनुमोदन के प्रयास निरंतर चल रहे हैं। फेडरेशन द्वारा स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड के मेंबर एवं कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा से भी इस मसले पर बात हो चुकी है।

फेडरेशन और विधायक संदीप शर्मा इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी निरंतर बात कर रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा इसकी अनुमति के लिए एच टी सी के केंद्रीय कार्यालय में अनुमोदन के लिए भेज दी जाएगी, जहां से शीघ्र ही अनुमोदन के प्रयास किये जाएंगे। इस अनुमोदन के बाद कोर जोन में सफारी शुरू हो जाएगी।

अभी बफर जोन में सफारी चल रही है, लेकिन बाघों की कमी और कोर जोन जहां पर बाघ रहते हैं, वहां सफारी की अनुमति नहीं होने से यहां पर पर्यटक नहीं आ पा रहे हैं। कोर जोन में सफारी की अनुमति मिलने के बाद हाड़ौती के पर्यटन व वन्य जीव पर्यटन में पंख लगेंगे, जो पर्यटन विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।

माहेश्वरी ने बताया कि रविवार को नई पर्यटन नीति की भी घोषणा हो चुकी है। उसमें फेडरेशन की कई मांगों को नई पर्यटन नीति में शामिल कर लिया गया है, जिसमें मुख्य रूप से रीको औद्योगिक क्षेत्र में पर्यटन यूनिटों की अनुमति मिलना नगर निगम से अनुमति के लाइसेंस को 1 वर्ष की जगह 10 वर्ष किया गया है। फायर एनओसी 1 वर्ष की जगह 3 वर्ष के लिए की गयी है।

उन्होंने बताया कि यूडी टैक्स वसूली में पर्यटन विभाग द्वारा इकाईयों को औद्योगिक दर पर लिए जाने का प्रावधान है, जबकि वर्तमान में नगर निगम द्वारा कमर्शियल दर से यूडी टैक्स की वसूली की जा रही है। जिसके लिए फेडरेशन नगर निगम के आयुक्त से बात कर इस औद्योगिक दर पर वसूल किए जाने की बात करेगी।

राज्य में पंजीकृत 22 सीट या उससे अधिक क्षमता के वातानुकूलित पर्यटक लग्जरी कोच को मोटर वाहन कर में पूर्ण छूट पर्यटन इकाइयों के लिए अलग से भवन मानदण्ड निर्धारित किया जाना प्रस्तावित है। क्षेत्रों में चारदीवारी में स्थित होटल /पर्यटन इकाई को न्यूनतम सड़क चौड़ाई की आवश्यकता के बिना संचालित करने की अनुमति दिया जाना प्रस्तावित है। पर्यटन नीति में जो घोषणाए की गई हैं, वो राज्य के पर्यटन विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा एक सराहनीय कदम है।

अशोक माहेश्वरी ने इन सभी घोषणाओं को पर्यटन नीति में शामिल करने का स्वागत किया है। बैठक में होटल फेडरेशन आफ राजस्थान बूंदी के सभी पदाधिकारियों ने कोटा महोत्सव में पूर्ण भागीदारी निभाने का निर्णय लिया। साथ ही होटल फेडरेशन कोटा संभाग द्वारा कोटा महोत्सव मे चंबल रिवर फ्रन्ट पर लगाई जाने वाली प्रदर्शनी में भी अपनी पूरी भागीदारी निभाने का निर्णय लिया।

माहेश्वरी ने कहा कि हाड़ौती की कोटा, बूंदी, बांरा झालावाड़ की सभी इकाइयां कोटा महोत्सव में अपनी भागीदारी और सहयोग प्रदान करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसी को लेकर फेडरेशन के पदाधिकारी हाड़ौती के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं।