अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन का दिवाली मिलन एवं अन्नकूट महोत्सव सम्पन्न
कोटा। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन जिला कोटा का दिवाली मिलन एवं अन्नकूट महोत्सव रविवार को सीएडी सर्किल स्थित अंबेडकर भवन पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल थे। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्रीकांत मोरारका ने की।
विशिष्ट अतिथि अग्रवाल संगठन के राजस्थान प्रभारी पवन अग्रवाल, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र गोयल, संभाग अध्यक्ष रामविलास जैन, प्रदेश महामंत्री राजेश मित्तल, प्रदेश संरक्षक सुनील जैन, सुरेंद्र किरवाड़ा, संदीप चांदीवाला, अग्रसेन क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष महेंद्र गर्ग, अग्रवाल सेवा सदन के महामंत्री सुरेश अग्रवाल, वीपी मित्तल, गिरिराज गर्ग, वीके जैन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बजरंगलाल अग्रवाल, प्रवक्ता सत्यनारायण गर्ग, मनीष बंसल, यात्रा संयोजक पूनम गोयल थे।
संबोधित करते हुए प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि प्री वेडिंग फोटोशूट सामाजिक कुरूति है। जिसे लेकर समाज अत्यधिक चिंतित है और दूर करने के लिए कृत संकल्पित भी है। इसको लेकर देशभर में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। अग्रवाल समाज ने विभिन्न मंचों पर इसको लेकर मंथन किया है। दिल्ली में आगामी राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक में भी इस पर व्यापक रूप से चर्चा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि समाज की प्रतिभाओं को उच्च स्थान दिलाना हमारे सभी संगठनों का लक्ष्य होना चाहिए। समाज की प्रतिभाओं को सम्मान करने के लिए दुनिया भर से आवेदन मांगे गए हैं। अभी तक 40 कैटेगरी में देश और विदेशों से आवेदन मिल रहे हैं। उनकी छंटनी करने के बाद अग्रवाल समाज की विभिन्न प्रतिभाओं को अग्र भूषण, अग्र विभूषण, अग्र रत्न जैसी उपाधियों से अलंकृत किया जाएगा। राजेश मित्तल ने निशुल्क कंप्यूटर सेंटर स्थापित करने की घोषणा की।
प्रदेश महामंत्री राजेश मित्तल ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव के दौरान सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। जिसमें 45 भामाशाह एवं अग्र प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान महाराज श्री अग्रसेन शिक्षण ट्रस्ट की ओर से 5 विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए 3 लाख 2 हजार रुपए की सहयोग राशि के चेक भेंट किए गए।
इस दौरान श्रीनाथजी की मनोरम झांकी सजाई गई। वहीं 56 तरकारी और मिष्ठान्नों का भोग लगाया। कार्यक्रम में भजन संध्या और महारास के आयोजन भी किए गए। चांदनी रात में राधा कृष्ण के स्वरूपों के दर्शन करते हुए प्रभु के जयकारे गूंज उठे। दीप अग्रवाल के द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। अन्नकूट के दौरान संभागीय बैठक भी आयोजित की गई।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद गर्ग, महिला जिला अध्यक्ष गायत्री मित्तल, जिला महामंत्री रीना मित्तल, मेहा अग्रवाल, जिला महामंत्री राजेंद्र गुप्ता, महेश अग्रवाल, गायत्री मित्तल, जिला कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, युवा जिला अध्यक्ष मुकेश जैन, युवा जिला महामंत्री गौरव गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष गोयल, जिला सदस्य अरविंद गोयल, रीटा अग्रवाल, ऋचा अग्रवाल, रानी बंसल, राधेश्याम मंगल, रमेश गुप्ता हाडोती, अनिल अग्रवाल चूने वाले, राजेंद्र गोयल उपस्थित थे।
अग्रवाल प्रीमियर लीग 22 दिसंबर से
अन्नकूट समारोह के दौरान अग्रवाल प्रीमियर लीग एपीएल के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। राजेश मित्तल ने बताया कि 22 दिसंबर से शिवपुरा स्थित आरएसी ग्राउंड में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। इस दौरान महिलाओं की प्रतियोगिताएं नींबू चम्मच दौड़, म्यूजिकल चेयर तथा शतरंज प्रतियोगिता भी आयोजित होगी।