आय का एक भाग अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा में लगाएं: ऊर्जा मंत्री नागर

0
56

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने किया किडनी डायलिसिस सेंटर का शुभारम्भ

कोटा। समाज के सक्षम लोग अपनी आय का एक भाग समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा के लिए लगाएं। हम जिस भी क्षेत्र में काम करें, समाज सेवा का ध्येय कभी आंखों के सामने से ओझल नहीं होना चाहिए।

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने रविवार को यह बात रोटरी क्लब की ओर से रोटरी बिनानी सभागार में आयोजित समारोह में कही। वे रोटरी क्लब कोटा की ओर से 6 डायलिसिस मशीनों के शुभारंभ के अवसर पर बोल रहे थे। इन मशीनों को गोबरिया बावडी स्थित मानव सेवा समिति चिकित्सालय में स्थापित किया जाएगा।

समारोह के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर थे। विशिष्ट अतिथि रोटरी प्रान्त 3056 के पूर्व प्रांतपाल निर्मल कुणावत रहे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि रोटरी क्लब अनुकरणीय कार्य कर रहा है। पोलियो उन्मूलन के लिए रोटरी क्लब के द्वारा चलाया गया वैश्विक अभियान आज भी याद किया जाता है।

क्लब अध्यक्ष मुकेश व्यास ने बताया कि क्लब द्वारा रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय ग्रान्ट के माध्यम से 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य की 6 किडनी डायलिसिस मशीन, एवं आरओ फिल्टर प्लांट गोबरिया बावडी स्थित मानव सेवा समिति अस्पताल को प्रदान की है।

कार्यक्रम में रोटरी चैरिटेबल डायलिसिस सेण्टर के प्रकल्प में योगदान देने वाले सदस्यों यतीश जैन, बलदेव मोंगा, प्रज्ञा मेहता, सुरेश कुमार अग्रवाल, प्रद्युम्न कुमार पाटनी, दीपक गुप्ता, प्रीति राठी, दर्पण जैन, हरभजन मथारू, सुरेंद्र सोनी, वीरेंद्र पंड्या, संदीप अग्रवाल​, एके जैन का दुप्पटा पहनाकर एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया।

निवर्तमान अध्यक्ष प्रीतम गोस्वामी ने बताया कि सभी डायलिसिस मशीन आधुनिक तकनीक पर आधारित हैं। आगे इलेक्ट्रोफिरोसिस मशीन स्थापित करने के प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। जो अनुवांशिकीय बीमारियों से संबंधित रक्त जांच में सहयोगी होगी। यह थैलीसीमिक मरीजों के लिए काफी लाभदायक हो सकेगी।

प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि मंत्री श्री हीरा लाल नागर, निवर्तमान प्रांतपाल डॉ निर्मल कुणावत, आगामी प्रान्तपाल प्रज्ञा मेहता, मानव सेवा समिति से गोविन्द राम मित्तल, अध्यक्ष मुकेश व्यास, निवर्तमान अध्यक्ष प्रीतम गोस्वामी, प्रोजेक्ट चेयरमैन संजय शर्मा, प्रोजेक्ट को चेयर बीएल गुप्ता, निवर्तमान सचिव दीपक मेहता, क्लब कोषाध्यक्ष जयंत उपाध्याय मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज सोनी ने किया। कोषाध्यक्ष जयंत उपाध्याय ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों, प्रबुधजनों, रोटरी परिवार के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

2070 तक कार्बन उत्सर्जन जीरो करने का लक्ष्य
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला समय इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल का है। सभी बैठे हुए लोग सक्षम हैं, सभी को घरों में बिना सब्सिडी सोलर पावर प्लांट लगाने चाहिए। सरकार वर्ष 2070 तक प्रदेश में कार्बन उत्सर्जन की मात्रा जीरो करने का लक्ष्य लेकर काम कर रही है। सोलर के माध्यम से इस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि हमने बिजली उत्पादन के क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया है। हमारे थर्मल पावर प्लांट्स की उत्पादकता को भी बढ़ाया है। राइजिंग राजस्थान के तहत हुए एमओयू में बड़ी संख्या में एमओयू एनर्जी सेक्टर के हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बिजली की दरें घटाने को लेकर काम कर रही है। बिजली की दरें घटेगी तो प्रदेश में औद्योगिक माहौल तैयार होगा। जिससे इन्वेस्टमेंट बढ़ेगा और रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी होगी।

विकलांग सहायता उपकरण वितरण शिविर 11 को
क्लब कोषाध्यक्ष जयंत उपाध्याय ने बताया कि रोटरी क्लब कोटा द्वारा भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संयुक्त तत्वावधान में 11 -12 दिसंबर को रोटरी बिनानी सभागार परिसर शॉपिंग सेंटर में निशुल्क विकलांग सहायता उपकरण वितरण शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें जरूरतमंद दिव्यांगजनों को जयपुर फुट (कृत्रिम पैर), कृत्रिम हाथ, कैलीपर्स, बैसाखियाँ, ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, हियरिंग हेड (सुनने की मशीन) आदि उपकरण वितरित किए जाएंगे।