नई दिल्ली। Stock Market Closed : भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवारको भारी गिरावट दर्ज की गई। निवेशकों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के नए टैरिफ प्रस्तावों और संभावित ट्रेड वॉर को लेकर चिंताओं के कारण बाजार टूट गया।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज गिरावट लेकर 76,160 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इंडेक्स 75,240.55 अंक तक फिसल गया था। अंत में सेंसेक्स 930.67 अंक या 1.22% गिरकर 75,364.69 पर बंद हुआ। इस तरह निवेशकों की वेल्थ 10,32,547 करोड़ रुपये घट गई।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 भी लाल निशान में खुला। कारोबार के दौरान यह 22,857.45 तक चला गया था। अंत में निफ्टी 345.65 अंक या 1.49% की बड़ी गिरावट के साथ 22,904.45 पर क्लोज हुआ।
सेक्टर इंडेक्सिस में निफ्टी मेटल, ऑटो, आईटी और फार्मा में 2.17 प्रतिशत तक की गिरावट आई। जबकि केवल बैंक और फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।
निवेशकों के ₹10 लाख करोड़ डूबे
बाजार में गिरावट की वजह से निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप शुक्रवार (बाजार बंद होने के समय) घटकर 4,03,83,671 करोड़ रुपये पर आ गया। यह गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद 414,16,218 करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों की वेल्थ 10,32,547 करोड़ रुपये घट गई।
गिरावट की प्रमुख वजह
- गिरावट की प्रमुख वजहों में से एक अमेरिका द्वारा फार्मा सेक्टर पर टैरिफ लगाने की संभावना रही। रिपोर्ट्स के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप फार्मा सेक्टर (Pharma Sector) पर मोटा टैरिफ लगाने पर विचार कर रहे हैं।
- इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर आज बीएसई पर 4% से अधिक टूटकर ₹1,195.75 के दिन के निचले स्तर पर आ गए। सेंसेक्स में रिलायंस की हिस्सेदारी 11.25% है और आज की कुल गिरावट में लगभग 50% योगदान इसी स्टॉक से रहा। गिरावट की वजह ब्रेंट और WTI क्रूड के भाव में 7% तक की गिरावट रही, जो वैश्विक मांग की चिंता के कारण आई।
- रिलायंस के अलावा कई अन्य लार्जकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली। टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, एचसीएल टेक, इंफोसिस, टीसीएस, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स और टाइटन के शेयरों में 1% से 6% तक की गिरावट आई।
- एशियाई बाजारों में लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट रही। ट्रंप के टैरिफ और अमेरिका में मंदी की आशंका से निवेशक सतर्क दिखे। जापान का निक्केई इंडेक्स 3% टूटा, ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 2.44% गिरा, और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.78% फिसला। चीन और हांगकांग के बाजार आज छुट्टी के चलते बंद थे।