Stock Market: सेंसेक्स 322 अंक गिरकर 76300 से नीचे और निफ्टी 23250 पर बंद

0
6

नई दिल्ली। Stock Market Closed: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के भारत से अमेरिका में आयात पर 27 प्रतिशत टैरिफ रेट की घोषणा के बाद गुरुवार (3 अप्रैल) को भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट आई। ट्रंप के इस ऐलान के बाद हैवीवेट आईटी स्टॉक्स पर दबाव देखा गया जिससे बाजार फिसल गया।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 700 से ज्यादा अंक की गिरावट लेकर 75,811 पर ओपन हुए। कारोबार के दौरान यह 75,807.55 अंक फिसल गया था। हालांकि, फार्मा स्टॉक्स में उछाल के चलते इंडेक्स में कुछ रिकवरी देखने को मिली। अंत में सेंसेक्स 322.08 अंक या 0.42% की गिरावट लेकर 76,295.36 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी करीब 200 अंक की गिरावट लेकर 23,150.30 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 23,145.80 अंक के नीचले स्तर तक चला गया। अंत में इंडेक्स 82.25 अंक या 0.35% गिरकर 23,250 पर क्लोज हुआ।

IT स्टॉक्स में गिरावट
ट्रंप ने भारत समेत 180 देशों पर नए टैरिफ लगाने के फैसले पर को हरी झंडी दिखा दी है। इसकी वजह से अमेरिकी बाजार पर बड़े पैमाने पर निर्भर घरेलू आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है। टीसीएस सबसे ज्यादा 4% से थोड़ा अधिक गिरकर बंद हुआ। एचसीएल टेक, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा के शेयर भी 4% टूट गए।

निफ़्टी फार्मा में जोरदार तेजी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद फार्मास्युटिकल शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला। ऐसा इसलिए क्योंकि रेसिप्रोकल टैरिफ से फार्मास्युटिकल उत्पादों को बाहर रखा गया है। निफ्टी फार्मा में 4.9 प्रतिशत की तेजी आई और यह कारोबार के दौरान 21,996.6 के उच्च स्तर पर पहुंच गया।

वैश्विक बाजारों का हाल
इस बीच, एशिआई बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई। जापान का निक्केई इंडेक्स 3 प्रतिशत टूटा, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.48 प्रतिशत गिरा और ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 इंडेक्स 1.62 प्रतिशत नीचे आया।