मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के निकट शनिवार देर रात हुआ हादसा, मामले की जांच शुरू
कोटा। Delhi-Mumbai Expressway tunnel collapses: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बन रही सुरंग का एक हिस्सा गिर गया। यह हादसा शनिवार देर रात 12 बजे हुआ। इसमें एक मजदूर की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। हादसा रामगंज मंडी के मोड़क इलाके में हुआ। सुरंग मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के बीचों-बीच बन रही है ताकि वन्यजीवों को कोई परेशानी न हो। यह सुरंग साउंडप्रूफ और वाटरप्रूफ भी होगी। हादसे के समय मजदूर सुरंग में काम कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बन रही सुरंग का एक हिस्सा शनिवार देर रात अचानक ढह गया। इस हादसे में एक मजदूर की जान चली गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रात के 12 बजे के आसपास हुआ, जब मजदूर सुरंग के अंदर काम कर रहे थे। घटना कोटा के रामगंज मंडी इलाके के मोड़क में घटी। यह सुरंग मुकुंदरा टाइगर रिजर्व से होकर गुजरती है। इसका निर्माण इस तरह से किया जा रहा है कि बाघों और अन्य वन्यजीवों को कोई परेशानी न हो।
जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त मजदूर सुरंग के अंदर काम कर रहे थे, तभी अचानक सुरंग का एक हिस्सा ढह गया। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। मलबे में दबे एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य मजदूर घायल हो गए। साथी मजदूरों ने बड़ी मुश्किल से घायलों को मलबे से बाहर निकाला और प्रशासन को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और NHAI के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
घायलों को तुरंत नजदीकी मोड़क सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उत्तराखंड के रहने वाले शमशेर सिंह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। इस हादसे में ठेकेदार की लापरवाही की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि मजदूरों को बिना किसी सुरक्षा उपकरण के काम पर लगाया गया था। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है।