कोटा महोत्सव के दौरान शहर के व्यापारी स्टाफ के साथ साफा बांध प्रतिष्ठान में बैठेंगे

0
136

राइजिंग राजस्थान में हाड़ौती को भी पूरी भागदारी दी जाए: कोटा व्यापार महासंघ

कोटा। Kota Mahotsav: कोटा व्यापार महासंघ की कार्यकारिणी एवं विशेष आमन्त्रित सदस्यों की बैठक शनिवार को माहेश्वरी जलसा पर सम्पन्न हुई। बैठक में 70 से अधिक संस्थाओं के अध्यक्ष महामन्त्री व पदाधिकारियों ने भाग लिया।

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने ब‌ताया कि 23 से 25 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले कोटा महोत्सव में कोटा व्यापार महासंघ पूर्ण भागीदारी निभाते हुए इसे कोटा का एतिहासिक आयोजन बनाएगा, जो यहां के पर्यटन विकास को नई गति प्रदान करेगा। बैठक में यह निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया।

उन्होंने बताया कि कोटा व्यापार महासंघ के सभी क्षेत्रीय व्यापार संघ अपने-अपने क्षेत्रो में अपने प्रतिष्ठानों में स्वंय एवं समस्त स्टाफ के साथ साफा लगाकर अपना व्यव‌साय करेंगे। जिससे यह सन्देश जा सके कि हाड़ौती भी पयर्टन विकास की ओर बढ़ रहा है। हाड़ौती पयर्टकों के आतिथ्य सत्कार के लिए पूरी तरह सै तैयार है।

उन्होंने बताया कि कोटा व्यापार महांसघ कोटा महोत्सव के आयोजन में पूरी भागदारी निभाएगा, जिन बाजारो से हेरीटेज वॉक निकलेगी उन बाजारो में स्थानीय व्यापार संघो द्वारा सजावट की जाएगी। साथ ही हेरीटेज वॉक में शामिल अतिथियों का स्वागत किया जाएगा। पूरे शहर एवं चौराहों पर आकर्षक सजावट की जाएगी।

उन्होंने बताया कि महोत्सव मे देश व प्रदेश से पयर्टको एवं अतिथियों के साथ पूरे देश की मीडिया, सोशल मीडिया, यूटयूबर्स ब्लोगरो को भी आमंत्रित किया जा रहा है। इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए कोटा व्यापार महासंघ व होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा सम्भाग, जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग एवं अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर इसे मूर्त रूप दिया जा रहा है। जिसके लिए लगातार बैठको का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बैठक में 9-10 दिसम्बर को जयपुर में आयोजित होने वाले राजस्थान राइजिंग में कोटा व्यापार महांसघ और होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि सरकार से आग्रह किया जाएगा राइजिंग राजस्थान में आने वाले निवेशको की हाड़ौती में भी निवेश करने की प्राथमिकता दिलायी जाए। क्योंकि हाड़ौती में ओद्योगिक विकास एवं पर्यटक सेक्टर के विकास के लिए भरपूर इन्फ्रास्ट्रक्चर है।

बैठक को होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा सम्भाग के महासचिव सन्दीप पाडिया, कोटा व्यापार महा‌संघ के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल विचित्र, नन्द‌किशोर शर्मा , मनोहर गोटेवाला , काका हरविन्द्र सिंह, अनीमेष जैन, सचिव यश मालवीया, मुकेश भटनागर, सदस्य शाहिद मोहम्मद, घीसासिंह चौहान, सुनील खरखन्दा, राजेश माहेश्वरी ,सुभाष अग्रवाल, प्रदीप दाधिच एवं पारस जैन ने भी सम्बोधित किया ।