300 करोड़ से सुदृढ़ होंगी हाड़ौती की 5 सड़कें, काली सिंध पर बनेगी नई पुलिया

0
11

कोटा। सेंट्रल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (CRIF) के जरिए हाड़ौती रीजन को इस साल 300 करोड़ रुपए का फंड जारी किया गया है। इसके जरिए पांच सड़कों का सुदृढ़ीकरण होगा और काली सिंध नदी पर सांगोद विधानसभा एरिया में नई पुलिया का निर्माण करवाया जाएगा। इस फंड के जरिए सबसे ज्यादा राशि झालावाड़ जिले को दी गई है, जिसमें 150 करोड़ रुपए से 81 किलोमीटर लंबी चार सड़कों का सुदृढ़ीकरण करवाना शामिल है।

CRIF से कोटा जिले को एक पुलिया के लिए 70 और बूंदी जिले को एक सड़क के लिए 80 करोड़ रुपए मिले हैं। बारां जिले के लिए इसमें राशि जारी नहीं हुई, जबकि झालापाटन विधानसभा में सुनेल से गेलानी के बीच दो टुकड़ों में 15.60 किलोमीटर सड़क को सुधारा जाएगा। उसकी चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी। इसमें 24.8 करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया है। दूसरी सड़क गेलानी से हेमरा के बीच में सड़क दुरुस्त की जाएगी। इसमें 37 किलोमीटर लंबी सड़क को 57.35 करोड़ से दुरुस्त किया जाएगा। तीसरी झालरापाटन और डग दोनों विधानसभा क्षेत्र में 10.5 किलोमीटर सड़क 40.07 करोड़ से दुरुस्त होगी।

इसी तरह से मनोहरगढ़ थाना विधानसभा क्षेत्र में 18.30 किलोमीटर सड़क 28.36 करोड़ से सुदृढ़ होगी। वहीं, बूंदी जिले में नेशनल हाइवे 148 डी के समरावता गांव से बंबोली बामन गांव, जरखोदा, करवर, अरनेठा व तलवास स्टेट हाईवे 34 तक यह 33 किलोमीटर की सड़क 80 करोड़ रुपए से सुदृढ़ होगी।.

600 मीटर लंबी होगी पुलिया: ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि उनके विधानसभा में मंडाप-कुंदनपुर व देवली क्षेत्र को जोड़ने के लिए काली सिंध नदी पर सीआरआईएफ फंड से 70 करोड़ की लागत से हाई लेवल ब्रिज बनेगा। इससे कुंदनपुर-श्यामपुरा-मंडाप-कुराड़ियाखुर्द सहित सांगोद क्षेत्र के सैंकड़ों गांव कोटा से जुड़ेंगे। क्षेत्र के लोगों को राजगढ़ होकर या फिर घानाहेड़ा होकर कोटा आना पड़ता था, अब वे सीधे आ सकेंगे। सार्वजनिक निर्माण विभाग कोटा इस पुलिया का निर्माण करवाएगा। यह मंडाप पंचायत के आमली व देवली पंचायत के खेडली कंदाफल गांव को आपस में जोड़ेगी। इसकी लंबाई 600 मीटर होगी, जिसमें 25-25 मीटर पर 25 स्पैन लगेंगे. दोनों तरफ सड़क को जोड़ने के लिए 2 किलोमीटर एप्रोच सड़क बनेगी। एक पुलिया के लिए 70 और बूंदी जिले को एक सड़क के लिए 80 करोड़ रुपए मिले हैं।

झालावाड़ व बूंदी में भी होंगे काम: बारां जिले के लिए इसमें राशि जारी नहीं हुई। इसी प्रकार झालावाड़ जिले की झालापाटन विधानसभा में सुनेल से गेलानी के बीच दो टुकड़ों में 15.60 किलोमीटर सड़क को सुधारा जाएगा और उसकी चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी। इसमें 24.8 करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया है। दूसरी सड़क गेलानी से हेमरा के बीच में दुरुस्त की जाएगी। इसमें 37 किलोमीटर लंबी सड़क को 57.35 करोड़ से दुरुस्त किया जाएगा। तीसरी झालरापाटन और डग दोनों विधानसभा क्षेत्र में 10.5 किलोमीटर सड़क 40.07 करोड़ से दुरस्त होगी। इसी तरह से मनोहर थाना विधानसभा क्षेत्र में 18.30 किलोमीटर सड़क 28.36 का करोड़ से सुदृढ़ होगी। बूंदी जिले में नेशनल हाइवे 148 डी के समरावता गांव से बंबोली बामन गांव, जरखोदा, करवर, अरनेठा व तलवास स्टेट हाइवे 34 तक 33 किलोमीटर की सड़क 80 करोड़ रुपए से सुदृढ़ होगी।

17 विधानसभा में से केवल 5 में काम : सीआरआईएफ के जरिए जारी हुए 300 करोड़ से केवल हाड़ौती की 5 विधानसभा ही लाभांवित है। शेष 12 विधानसभाओं में कोई काम अलॉट नहीं हुआ है, जिसमें सबसे ज्यादा झालरापाटन में काम हो रहे हैं। इसके बाद कोटा की सांगोद में कालीसिंध की पुलिया है, जबकि बूंदी की हिंडोली व केशोरायपाटन में भी काम होगा। साथ ही झालावाड़ जिले की मनोहर थाना और डग में भी काम हो रहा है, जबकि बारां जिले की चारों विधानसभा में एक में भी काम अलॉट नहीं हुआ है। इसके साथ ही बूंदी, पीपल्दा, लाडपुरा, रामगंजमंडी, कोटा उत्तर दक्षिण में भी काम अलॉट नहीं हुआ है।