कोमाकी ने भारत में 150Km की रेंज देने वाला MG प्रो लिथियम स्कूटर लॉन्च किया

0
8

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी कोमाकी (Komaki) ने भारतीय बाजार में MG प्रो लिथियम सीरीज स्कूटर लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3 वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें MG प्रो ली, MG प्रो V और MG प्रो प्लस शामिल हैं। इसे 4 कलर ऑप्शन रेड, ग्रे, ब्लैक और व्हाइट में खरीद पाएंगे।

इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 59,999 रुपए है। कंपनी का कहना है कि इसे डेली एक्टिविटी को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है। इसमें लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर 150Km की रेंज देता है।

कोमाकी MG प्रो लिथियम सीरीज स्कूटर के फीचर्स की बात करें इसमें एडवांस रिजन, पार्किंग असिस्ट, क्रूज कंट्रोल और रिवर्स असिस्ट के साथ वायरलेस कंट्रोल सहित कई फीचर्स मिलते हैं। कोमाकी MG प्रो में डिजिटल मैट्रिक्स इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ वायरलेस तरीके से अपडेट करने में कैपेबिल है।

यह टू-व्हीलर रिमोट फंक्शन द्वारा लॉक, फ्रंट डिस्क ब्रेक, एक मरम्मत स्विच, टेलीस्कोपिक शॉकर, सेल्फ-डायग्नोसिस, एंटी-थेफ्ट लॉक और मोबाइल चार्जिंग स्लॉट जैसे फीचर्स से भी लैस है।

कोमाकी MG प्रो लिथियम ली स्कूटर में 1.75kwh का बैटरी पैक मिलता है, जो 75Km की रेंज देता है। वहीं, V वैरिएंट 2.2kwh का बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल चार्ज पर 100Km की रेंज देता है।

वहीं, प्लस वैरिएंट में 2.7kwh का बैटरी पैक देता है, जो सिंगल चार्ज पर 150Km की रेंज देता है। कंपनी का दावा है कि कि ये बैटरी 4 से 5 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाती हैं। स्कूटर ऑटो-रिपेयर फीचर भी मिलता है, जो छोटी-मोटी प्रॉब्लम को खुद से ही ठीक कर लेता है।

ई-स्कूटर: कोमाकी MG प्रो लिथियम के ली वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 59,99 रुपए, एमजी प्रो वी की कीमत 69,999 रुपए और कोमाकी एमजी प्रो लिथियम + वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 74,999 रुपए है। स्कूटर के लिथियम वैरिएंट के साथ ऑफर की जाने वाली वारंटी में चार्जर पर 1 साल की वारंटी और मोटर, बैटरी और कंट्रोलर के लिए 3 साल या 30,000 किमी की वारंटी शामिल है। इसका मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी, टीवीएस, बजाजा जैसे मॉडल से होगा।