जयपुर। RSMSSB CET Answer key 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सीईटी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा की आंसर-की बुधवार को जारी कर दी। आंसर-की के साथ मास्टर प्रश्न पत्र भी जारी किए गए हैं। परीक्षार्थी https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर इन्हें चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर किसी परीक्षार्थी को किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो वह 26 नवंबर से 28 नवंबर 2024 के बीच अपना ऑब्जेक्शन ऑनलाइन मोड से दर्ज करा सकता है। प्रत्येक आपत्ति के लिए 100 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा।
बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए गए मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या व उत्तर के विकल्पों के क्रम के आधार पर ही अपनी आपत्तियां दर्ज कराएं। आपत्ति का लिंक 26 नवंबर को एक्टिवेट होगा। आपत्तियों के लिए पोर्टल पर स्टैंडर्ड, ऑथेंटिक पुस्तकों के प्रमाण ही ऑनलाइन अटैच करें। प्रमाण के प्रत्येक पेज पर अपना रोल नंबर व संबंधित प्रश्न की क्रम संख्या लिखकर ही अपलोड करें। संदर्भ में पुस्तक का नाम, लेखक, लेखकों के नाम, प्रकाशक का नाम, संस्करण वर्ष और पेज संख्या भी लिखा जाना आवश्यक है।
राजस्थान सीईटी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 27 और 28 सितंबर 2024 को दो पालियों में आयोजित हुई थी। इसमें ओवरऑल चारो पारियों में उपस्थिति 89.3 फीसदी रही थी। सीईटी ग्रेजुएट लेवल के जरिए प्लाटून कमांडर, जेलर, हॉस्टल सुपरिटेंडेंट ग्रेड II, जूनियर अकाउंटेंट, पटवारी, जिलेदार, विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर, सुपरवाइजर (मेल एंड फीमेल), तहसील रेवन्यू अकाउंटेंट के पद भरे जाएंगे।
इस बार सीईटी में नेगेटिव मार्किंग के प्रावधान को हटा लिया गया है। इसके अलावा अब सीईटी में 40 फीसदी अंक लाने वाले अभ्यर्थी भी सरकारी सेवाओं के लिए होनी वाली भर्ती परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे।
अगर 12वीं स्तर की सीईटी की बात की जाए तो 5 दिसंबर से पहले आने की संभावना है। कुछ दिन चयन बोर्ड अध्यक्ष ने कहा था कि सेकेंडरी स्तर की सीईटी की आंसर-की 5 दिसंबर तक जारी किए जाने का प्लान है। 12वीं स्तर की राजस्थान सीईटी परीक्षा 22, 23, 24 अक्टूबर को कुल छह शिफ्टों में हुई थी। सेकेंडरी लेवल सीईटी के लिए 18.65 लाख आवेदन आए थे जिसमें से 15.42 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।