NEET 2025: क्या नीट में नया पैटर्न इस बार होगा लागू, NTA को मिली सिफारिश

0
21

नई दिल्ली। NEET Exam 2025: देश के सबसे बड़े एंट्रेंस टेस्ट NEET UG (मेडिकल) के लिए अब छह महीने से भी कम समय बचा है। लेकिन तैयारी कर रहे छात्रों को अभी तक एग्जाम पैटर्न के बारे में जानकारी नहीं मिली है। पिछले कुछ वर्षों के पैटर्न को देखें तो मेडिकल का यह एंट्रेंस टेस्ट मई के पहले रविवार को होता है।

परीक्षा सुधारों पर बनी उच्चस्तरीय कमिटी ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की परीक्षाओं में प्रयोग के तौर पर हाइब्रिड मोड सिस्टम भी लागू करने को कहा है। ऐसे में सवाल है कि क्या नीट यूजी परीक्षा भी हाइब्रिड मोड में होगी?

NEET Exam अभी तक पेन एंड पेपर मोड में होता रहा है। एक ही दिन में परीक्षा पूरी होती है। इसमें 23 से 24 लाख तक छात्र शामिल होते हैं। हालांकि, अगले एग्जाम में कम समय के बावजूद एनटीए की ओर से अभी तक छात्रों को कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए गए हैं।

ऑनलाइन, ऑफलाइन की अलग स्ट्रैटजी
करियर काउंसलर आलोक बंसल का कहना है कि नीट 2024 को लेकर काफी समस्याएं थीं। 2025 के नीट एग्जाम को लेकर भी कन्फ्यूजन चल रहा है। छात्र जानना चाहते हैं कि पेपर पहले की तरह पेन एंड पेपर मोड में होगा या फिर उच्चस्तरीय कमिटी की सिफारिश के मुताबिक हाइब्रिड मोड होगा? क्या पेपर को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी मोड में लाया जाएगा? ये तमाम सवाल हैं, जिनके जवाब जल्द मिलने चाहिए। कंप्यूटर बेस्ड और ऑफलाइन एग्जाम की स्ट्रैटजी अलग-अलग होती है। ऐसे में ये स्पष्टता जल्द आनी चाहिए कि छात्र को एग्जाम का कौन सा पैटर्न फॉलो करना है।

परीक्षा के दिन भेजा जाए पेपर
सूत्रों का कहना है कि नीट, सीयूईटी दोनों बड़ी परीक्षाएं हैं। ऐसे में इन्हें लेकर हाइब्रिड मोड को लेकर भी चर्चा चल रही है। हाइब्रिड मोड में एक फॉर्म्युला यह अपनाया जा सकता है कि क्वेश्चन पेपर एग्जाम वाले दिन ही ऑनलाइन भेजा जाए और छात्र जवाब ओएमआर शीट पर दें। इंजीनियरिंग जेईई मेन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होता है। आंसर भी कंप्यूटर पर देना होता है। हालांकि, इस बार क्या पैटर्न होगा, इसके बारे में अभी कुछ तय तो नहीं है। लेकिन क्वेश्चन पेपर सिक्योरिटी पर बड़े फैसले जरूर लिए जाने हैं। एनटीए के नोटिफिकेशन के बाद ही पूरी तस्वीर साफ होगी।

बता दें कि नीट 2024 में पेपर लीक व क्वेश्चन पेपर में गड़बड़ी समेत कई तरह के आरोप लगे थे। एनटीए मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट परीक्षा, जेईई मेन, यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट CUET से लेकर यूजीसी नेट समेत तमाम बड़े एग्जाम करवाती है। इन एग्जाम के प्रोसेस में इस बार नए बदलावों की उम्मीद की जा रही है।