टाटा की ये नई इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर दौड़ेगी 500Km, जानें कब होगी लांच

0
19

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर कंपनी है। कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा ई-कार हैं। हालांकि, MG और महिंद्रा तेजी से इस सेगमेंट में आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे में अपने दबदबा को बनाए रखने क लिए टाटा अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में नई हैरियर इलेक्ट्रिक SUV जोड़ने वाली है।

अभी कंपनी को पोर्टफोलियो में 6 इलेक्ट्रिक मॉडल हैं। ऐसे में मार्च में इसमें नया फ्लैगशिप मॉडल Harrier.ev जुड़ने वाला है। कंपनी ने जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो 2025 में नई इलेक्ट्रिक SUV को पेश किया था। माना जा रहा है कि सिंगल चार्ज पर ये 500Km से ज्यादा की रेंज देगी।

हैरियर ईवी D8 प्लेटफॉर्म पर तैयार होने वाला कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक मॉडल है, जो JLR ने भी नहीं किया। इसमें एक नई बॉडी-कलर शट-ऑफ अपर ग्रिल के साथ एक अधिक पॉलिश स्टाइल है, जिसमें हॉरिजोंटल स्लैट्स हैं। इसमें एक नई, सिल्वर-कलर लोअर ग्रिल जिसमें वर्टिकल और डायगोनल स्लैट्स हैं। सामने के डोर पर एक “.ev” बैज है, और विशेष रूप से डिजाइन किए गए 19-इंच के एलॉय व्हील दिए हैं।

इंटीरियर: एक नई कलर स्कीम को छोड़कर, Harrier.ev डीजल-ऑपरेटेड मॉडल के समान ही है। टाटा मोटर्स इसमें मूड लाइटिंग के साथ पैनोरमिक सनरूफ, स्टीयरिंग व्हील पर इल्यूमिनेटेड लोगो, वायरलेस एपल कारप्ले और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 6-वे पावर एडजस्टमेंट के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और ड्राइवर साइड पर मेमोरी फंक्शन और पैसेंजर साइड पर 4-वे पावर एडजस्टमेंट जैसी फीचर्स मिलेंगे।

टाटा मोटर्स हैरियर.ईवी को डार्क थीम वाले स्टील्थ एडिशन में भी बेच सकती है, जिसमें मैट ब्लैक पेंट, 19 इंच के एलॉय व्हील और रॉकर पैनल के लिए अधिक मजबूत डिजाइन और डुअल डेकोरेटिव एक्सेंट के साथ ग्रेनाइट ब्लैक रंग के सीट कवर शामिल हैं।

हैरियर.ईवी के पूरे स्पेसिफिकेशन फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन टाटा मोटर्स ने पुष्टि की है कि यह AWD के लिए दोनों सिरों पर इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग करेगी। यह सेटअप स्टैंडर्ड होगा या चुनिंदा कॉन्फिगरेशन तक सीमित होगा। इस सेटअप से इसे 500Nm का टॉर्क मिलेगा। कंपनी 75 kWh बैटरी पैक का उपयोग करेगी। जो फुल चार्ज पर 500Km से ज्यादा की रेंज दे सकती है। हैरियर.ev वाहन-से-लोड (V2L) और वाहन-से-वाहन (V2V) बाई-डायरेक्शन चार्जिंग कैपेसिटी से लैस होगी। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 23 लाख के आसपास हो सकती है।