राजस्थान में स्कूलों के 200 मीटर क्षेत्र में घोषित होगा सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री जोन

0
7

जयपुर। राजस्थान में सरकारी और गैर सरकारी स्कूल की दो सौ मीटर परिधि को सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री जोन घोषित किया जाएगा। विद्यार्थियों को पर्यावरण के लिए सचेत करने के भी कदम उठाए जाएंगे। राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस क्षेत्र में आने वाली दुकानों तथा स्कूल में सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त परिक्षेत्र होने के कारण विद्यार्थियों द्वारा ग्रामीणों अभिभावकों को पर्यावरण के प्रति सचेत करने हेतु ओर नो प्लास्टिक यूज जोन के तहत सम्पर्क शुरू कर दिया गया है।

प्लास्टिक के रिसाइकिल नहीं होने और पर्यावरण के लिए घातक होने के संबंधित समझाया जा रहा है। पर्यावरण बचाने के लिए शिक्षा विभाग ने यह पहल की है। विद्यार्थियों और कार्मिकों के लिए स्कूलों में प्रत्येक सप्ताह स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा

प्रार्थना सभा में देंगे जानकारी
स्कूलों में प्रतिदिन प्रार्थना सभा में विद्यालय एवं परिसर को स्वच्छ रखने के लिए विद्यार्थियों और कर्मियों को जागरूक किया जाएगा। विभाग के अधीन किसी कार्यालय एवं विद्यालय में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने को पाबंद किया जाएगा। विभाग की ओर से पूर्व में विद्यालयों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के आदेश का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

नो बैग डे पर लगाएंगे सेशन
सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने एवं इससे होने वाले नुकसान की जानकारी देने के लिए नो बैग डे पर शनिवार को एक पीरियड लगाया जाएगा।उल्लेखनीय हैं कि हाल ही में शिक्षा अधिकारियों की वीसी में फिर सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक एवं विद्यार्थियों को जागरूक करने का आदेश जारी हुआ है।

छात्रों को घर के नजदीक मिलेगी बेहतर उच्च शिक्षा
केंद्र सरकार की ओर से जारी इस वर्ष के बजट में शिक्षा पर खासा जोर दिया गया है। इसमें यूजीसी सहित पीएम उच्चतर शिक्षा अभियान के बजट में बढ़ोत्तरी की गई है ताकी देश में उच्च शिक्षा का ढांचा व मजबूत होगा। इसके साथ ही उच्च शिक्षण संस्थानों को बहुविषयक संस्थान बनाने पर जोर दिया जा रहा है ताकी जिन स्टूडेंट्स को विदेश में जाकर या दूसरे जिलों या राज्यों में जाकर पढ़ाई पूरी करनी पड़ती है वे अपने आसपास के संस्थान से ही पढ़ाई पूरी कर सकें। इससे उन्हें दूसरे जिलों या फिर राज्यों में पढ़ाई पूरी करने के लिए नहीं जाना होगा।