Budget 2025: बजट में कस्टम ड्यूटी में कमी करने से आयातित ज्वेलरी सस्ती होगी

0
7

नई दिल्ली। Custom duty on imported jewellery: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को पेश किए बजट में सोना, चांदी जैसी कीमती धातुओं के लिए भी खास ऐलान किया। बजट में सरकार ने इन पर कस्टम ड्यूटी 25% से घटाकर 20% करने की घोषणा की। सरकार ने प्लैटिनम फाइंडिंग्स पर भी कस्टम ड्यूटी को 25 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है। ये बदलाव आज यानी दो फरवरी से लागू हो गए हैं।

कस्टम ड्यूटी में कमी आने से आयातित ज्वेलरी और कीमती धातुओं से बने पुर्जे सस्ते हो जाएंगे। ज्वेलर्स ने कहा कि इटली और पश्चिम देशों से आने वाली हल्के वजन की सोने और दूसरी धातुओं की ज्वैलरी और बिना ब्रांड वाली ज्वेलरी सस्ती हो जाएंगी। इसमें टिफनी, बुलगारी, कार्टियर जैसे टॉप ब्रांड की ज्वैलरी भी शामिल है।

लग्जरी ज्वेलरी होगी सस्ती
इंपोर्टेड ज्वेलरी सस्ती होने से इसकी मांग में तेजी आएगी। मुंबई स्थित कामा ज्वेलरी के मैनेजिंग डायरेक्टर कॉलिन शाह ने कहा कि भारत में ग्लोबल ब्रांडेड ज्वेलरी की मांग बढ़ेगी। लग्जरी कैटेगिरी में यह मांग ज्यादा देखने को मिलेगी।

अलग एचएस कोड का प्रस्ताव
सरकार ने प्लैटिनम और सोने की मिश्र धातुओं के लिए एक अलग एचएस कोड का भी प्रस्ताव किया है। कॉलिन शाह ने कहा कि प्लैटिनम और सोना मिश्र धातुओं के लिए एक अलग एचएस (हार्मोनाइज्ड सिस्टम) कोड का प्रावधान सकारात्मक कदम है जो गड़बड़ियों को रोकेगा।