कोटा। Kota dussehra 2024: दशहरा मेला देखने और खरीदारी करने के लिए रविवार को अपार जनसमूह उमड़ पड़ा। मेले में हर ओर खचाखच भीड़ नजर आ रही थी। आलम यह था कि सभी पार्किंग हाउस फुल हो चुकी थीं।
कोटा का 131 वाँ राष्ट्रीय दशहरा मेला जैसे जैसे समापन की ओर बढ़ रहा है लोगों की भीड़ उतनी ही ज्यादा देखने को मिल रही है। रविवार को पूरे दिन लोगों की खासी भीड़ मेले में देखी गई। सांझ होते होते हालत यह हो गई कि दशहरा मैदान की ओर जाने वाले सारे रस्ते वाहनों से अट गए। एरोड्रम से लेकर दशहरा मैदान तक, मोदी कॉलेज से सीएडी तक, चंबल गार्डन से मेला मैदान तक और गढ़ से लेकर दशहरे तक सारे रास्तों पर लंबा जाम लगा हुआ था।
मेले तक पहुंचने के लिए लोगों को एक एक घंटे तक रस्ते पर जाम से जूझना पड़ा। मेला मैदान में भी इस कदर भीड़ थी कि सभी पार्किंग शाम होते ही पूरी तरह भर गईं और उनके बाहर हाउसफुल के बोर्ड टंग गए। जिसके चलते शक्ति नगर की हर गली पार्किंग में तब्दील हो गई। इसके बाद भी लोगों को जगह नहीं मिली तो लोग एक से दो किमी दूर तक वाहन पार्क कर मेले में पहुंचे।
मेले में झूलों से लेकर फूड कोर्ट तक में अपार जनसमूह उमड़ा हुआ था। आलम यह था कि लोगों का नंबर आने में आधे से एक घंटे तक का इंतजार करना पड़ रहा था। बावजूद इसके लोगों का उत्साह कम होने का नाम ही नहीं ले रहा था।
रविवार को मेले में लोगों ने जमकर खरीदारी की। सबसे ज्यादा भीड़ घर के सजावटी समानों की दुकानों के बाहर देखने को मिली। जहां लोग दिवाली की तैयारी के मुताबिक झालरें, चादर, पर्दे, मेट, बर्तन आदि की जमकर खरीदारी कर रहे थे।
आइस्क्रीम पार्लर के अंदर जितनी भीड़ दिख रही थी उससे दुगनी भीड़ बाहर खड़े खड़े आइस्क्रीम खा रही थी। दशहरा मेले में सुबह से मेला देखने के लिए लोगों के आने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह देर रात तक अनवरत चलता रहा। मेले में उमड़ी भीड़ देख दुकानदारों के चेहरों की खुशी देखते ही बन रही थी।