जयपुर। राजस्थान में भजनलाल सरकार ने 8 तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के तबादले किए है। हालांकि, प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों पर रोक है। इसके बावजूद तबादले किए गए है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही सरकार तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के तबादलों से रोक हटा सकती है।
दूसरी तरफ सरकार ने आज स्कूल लेक्चरर और प्रिंसीपल के बंबर तबादले किए है। कार्यालय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर ने आदेश जारी कर दिए है। सरकार ने 40 प्रिंसीपल के तबादले किए है। जबकि 5 स्कूली व्याख्याता के तबादले कर दिए है।
सरकार ने व्याख्याता विक्की मीणा, सेटीयम बसेड़िया, विपिन कुमार रोत, पंकज भमात और महेंद्र कुमार डामोर का तबादला किया है। ऐसा माना जा रहा है कि जनप्रतिनिधियों की अनुशंषा पर तबादले किए गए है। आगामी दिनों में और तबादले हो सकते है। हालांकि, राजस्थान में तबादलों पर बैन है। तृतीय श्रेणी के शिक्षक लंबे समय से तबादलों से बैन हटाने की मांग कर रहे है।