कनवास में किसान गर्जना रैली आज, सैकड़ों ट्रैक्टर लेकर सड़क पर उतरेंगे किसान

0
10

कनवास/ कोटा। भारतीय किसान संघ तहसील कनवास की ओर से सोमवार को कनवास में किसान गर्जना रैली आयोजित की जाएगी। जिला उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि तहसील अध्यक्ष मोहनलाल चौधरी के नेतृत्व में किसान गर्जना रैली में कनवास उपखंड क्षेत्र से 300 ट्रेक्टर, 500 दो पहिया वाहन समेत हजारों किसान अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन करेंगे। जिसमें महिलाएं भी भाग लेंगी।

रैली माधोपुर स्कूल खेल मैदान से दोपहर 12 बजे प्रारंभ होगी। जो मेन बाजार होते हुए कनवास तहसील मुख्यालय पर पहुंचेगी। जहां पर आम सभा आयोजित होगी। जिला अध्यक्ष जगदीश कलमंडा ने बताया कि रैली के लिए तहसील क्षेत्र के गांवों में जाकर पीले चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि किसानों की ओर से सोयाबीन समेत अन्य तिलहनी फसलों पर बोनस देने और खराब सोयाबीन का मुआवजा देने की मांग की जाएगी। कनवास तहसील में धान की फसल पर्याप्त मात्रा में होती है। जिसके भी भाव निरन्तर गिरते जा रहे हैं।

अतः समर्थन मूल्य पर बोनस राशि के साथ खरीद हो। भारतीय किसान संघ सरकार से मांग करता है कि सोयाबीन, धान की बोनस राशि के साथ सरकारी खरीद हो। नष्ट हुई फसलों का मुआवजा, प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ दिया जाए।

जिला मंत्री रूपनारायण यादव ने बताया कि भारतीय किसान संघ की ओर से स्थानीय समस्याओं को लेकर भी ज्ञापन दिया जाएगा। मांगों के पूरा नहीं होने पर आगामी आन्दोलन की रणनीति बनाई जाएगी।

रैली को लेकर रविवार को बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला सहकारिता प्रमुख लालचंद सुमन, जिला कोषाध्यक्ष देवीशंकर गोचर, जिला उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार जैन, तहसील अध्यक्ष मोहनलाल चौधरी, तहसील मंत्री धन्नालाल प्रजापत, तहसील उपाध्यक्ष रणबीर सिंह सोलंकी तहसील पर्यावरण प्रमुख महावीर सुमन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।

यह रहेंगे वक्ता
किसान गर्जना रेली में आयोजित सभा को आशीष मेहता प्रांत प्रवक्ता, गिरिराज चौधरी कोटा संभाग अध्यक्ष, जगदीश कलमंडा जिला अध्यक्ष, रूपनारायण यादव जिला मंत्री, गिरजाशंकर गुप्ता संभाग पर्यावरण प्रमुख, जितेन्द्र नागर संभाग युवा प्रमुख सहित कई अधिकारी संबोधित करेंगे।