UGC NET 2024 की प्रोविजनल आंसर-की जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

0
7

UGC NET 2024:नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 7 सितंबर,को यूजीसी नेट की अगस्त में ली गई परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गयी है। यूजीसी नेट 2024 अगस्त की परीक्षा में शामिल कैंडीडेट्स एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के माध्यम से उत्तर कुंजीका डाउनलोड कर सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 21 अगस्त से 23 अगस्त तक ली गयी यूजीसी नेट 2024 की परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी की गयी है। बता दें, दो दिन तक ऑब्जेक्शन विंडो खुली रहेगी।

ऑब्जेक्शन विंडो आज, 7 सितंबर को खोली गयी है। 9 सितंबर, 2024 तक रात 11 बजकर 50 मिनट तक उम्मीदवार आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। उम्मीदवारों को प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में 200 रुपये का ऑनलाइन भुगतान प्रोविजनल आंसर-की को चैलेंज करने के लिए करना होगा। दर्ज किए गए ऑब्जेक्शन की समीक्षा की जाएगी। सब्जेक्ट एक्सपर्ट इन आपत्तियों को वेरीफाई करेंगे। सही पाए जाने पर आंसर-की को संशोधित किया जाएगा।

इन स्टेप्स के जरिए करें उत्तर कुंजीका चेक

  • यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं
  • प्रोविजनल उत्तर कुंजी 2024 लिंक पर क्लिक करें
  • एक नया पेज खुलेगा
  • उम्मीदवारों को लॉगिन डिटेल्स दर्ज करना होगा
  • सबमिट पर क्लिक करें
  • प्रोविजनल उत्तर कुंजीका स्क्रीन पर ओपन होगी
  • अपनी आंसर-की देखें
  • आंसर-की की कॉपी डाउनलोड करें
  • भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें

डायरेक्ट लिंक से करें चेक
यूजीसी नेट 2024 का पेपर 21 अगस्त से लेकर 4 सितंबर तक आयोजित की गयी थी। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। न ही छोड़े गए प्रश्नों के लिए कोई नंबर काटा जाएगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 मार्क्स दिए जाएंगे। कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में लगभग 83 सब्जेक्ट्स के लिए नेट की परीक्षा का आयोजन किया गया है। यूजीसी नेट उत्तर कुंजी 2024 में परीक्षा की शिफ्ट, प्रश्न, आईडी, परीक्षा तिथि, पेपर कोड, सही उत्तर, विषय का नाम जैसी डिटेल्स शामिल हैं।