इन्द्रा विहार में सघन पौधारोपण, हरा भरा बनाने के लिए 251 पौधे लगाएंगे

0
9

कोटा। इन्द्रा विहार विकास सोसायटी द्वारा हरा भरा इन्द्रा विहार के तहत आज इन्द्रा विहार मे सघन पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इन्द्रा विहार विकास सोसायटी के अध्यक्ष छुट्टन लाल शर्मा एव महासचिव अशोक लड्डा ने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हीरालाल नागर ऊर्जा मंत्री थे।

विशिष्ठ अतिथि के रूप मे इन्द्रा विहार विकास सोसायटी के संरक्षक रविंद्र त्यागी, सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष राजकुमार माहेश्वरी, स्थानीय पार्षद योगेश वालिया, गोपाल राम मंडा, यूआईटी के अधीक्षण अभियंता नवीन सिंघल थे।

इस अवसर पर संस्था के पूर्व अध्यक्ष मूलचंद शर्मा, श्याम नन्दवाना, सह सचिव मनोहर लाल खण्डेलवाल, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप शर्मा, सदस्य गोविन्द अग्रवाल, इन्द्र कटारिया घवल सिंघल, विमल सेठी, मन्नू गेरा, कुन्ज बिहारी व्यास, विजय नागर, पीडी गुप्ता, इन्द्रा विहार के निवासी और मानसी लेडीज क्लब की वर्तमान अध्यक्ष श्रद्धा खींची कोषाध्यक्ष रेखा जैन, पूर्व अध्यक्ष अनीता लड्डा, बीना त्यागी, रेणु सूद और अरूणा नागर ने क्षेत्र मे सघन पौधारोपण किया।

सोसायटी के महासचिव अशोक लड्ढा ने बताया इन्द्रा विहार को हरा भरा बनाने के अभियान के क्षेत्र में 251 पौधे लगाए जाएंगे और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस अवसर पर आज सदस्यों द्वारा 30 अधिक पौधे लगाए गये और वहां रहने वालों को पौधों की देखरेख करने की शपथ दिलाई गई ।