नई दिल्ली। वोल्वो ने दूसरी जनरेशन की एक्ससी60 एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह केवल एक वेरिएंट इंस्क्रीप्शन में उपलब्ध है। इसकी कीमत 55.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज जीएलसी, ऑडी क्यू5, लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट और बीएमडब्ल्यू एक्स3 से होगा।
नई वोल्वो एक्ससी-60 को स्केलेबल प्लेटफार्म आर्किटेक्चर (एसपीए) पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर एक्ससी-90 और एस-90 भी बनी है। नई वोल्वो एक्ससी90 में एयर सस्पेंशन, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, नप्पा लैदर अपहोल्स्ट्री वाली वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनारोमिक सनरूफ और 15-स्पीकर्स वाला ऑडियो सिस्टम दिया गया है।
सुरक्षा के लिए इस में अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, पायलट असिस्ट, लैन कीपिंग एड, पार्क पायलट असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट और एचयूडी मोड दिए गए हैं।
नई एक्ससी60 में 2.0 लीटर का डी5 डीज़ल इंजन लगा है, जो 235 पीएस की पावर और 480 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसकी टॉप स्पीड 230 किमी प्रति घंटा है।