आईओएए में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स को दो सिल्वर मैडल

0
13

कोटा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले ओलम्पियाड में एक बार फिर एलन स्टूडेंट्स ने भारत का मान बढ़ाया है। हाल ही में घोषित इंटरनेशनल ओलम्पियाड ऑन एस्ट्रोनोमी एण्ड एस्ट्रोफिजिक्स (International Olympiad on Astronomy and Astrophysics) में एलन स्टूडेंट्स ने दो सिल्वर मेडल हासिल किए हैं।

एलन के निदेशक डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि 17वां इंटरनेशनल ओलंपियाड ऑन एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स ब्राजील में 17 से 26 अगस्त के मध्य हुआ। फाइनल में एलन क्लासरूम स्टूडेंट आयुष कुठारी और पाणिनि ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

उन्होंने बताया कि यह ओलम्पियाड 5 चरणों में होता है। पहले चरण नेशनल स्टैंडर्ड एग्जामिनेशन इन एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स (एनएसईए) में एलन के 138 स्टूडेंट्स का चयन हुआ। इसके बाद दूसरे चरण इंडियन नेशनल एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स ओलम्पियाड (आईएनएओ) में एलन के 28 स्टूडेंट्स का चयन हुआ।

तीसरा चरण ओरियंटेशन कम सलेक्शन कैम्प (ओसीएससी) के बाद पांच सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की गई, जिसमें दो स्टूडेंट्स एलन से रहे। तीसरे चरण के बाद चयनित दो एलन स्टूडेंट्स चौथे चरण प्री डिपार्चर ट्रेनिंग (पीडीटी) कैम्प में सम्मिलित हुए। इसके बाद पांचवें व अंतिम चरण आईओएए फाइनल में दोनों ने सिल्वर मैडल प्राप्त किए।