खराब आर्थिक आंकड़ों से शेयर बाजार 175 अंक टूटा

0
700

नई दिल्ली। आर्थिक आंकड़ों के निराशाजनक रहने की वजह से बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट का दौर रहा। सेंसेक्स 174.95 और निफ्टी 47.20 अंक गिरकर क्रमशः 33,053 और 10,192 अंकों पर बंद हुआ।

तेल की बढ़ी कीमतों और एशियाई बाजारों से सुस्त रुख ने भी गिरावट का समर्थन किया। बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनी शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरआती कारोबार में 104.55 अंक यानी 0.31 प्रतिशत गिरकर 33,123.44 अंक रहा।

रोजमर्रा की उपभोग वाली वस्तुओं (एफएमसीजी), बैंकिंग और बिजली कंपनियों के शेयरों में 0.16 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली।

मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्स में 227.80 अंक की गिरावट देखी गई थी। मंगलवार को जारी सरकारी आंकडों ने घरेलू शेयर बाजार को प्रभावित किया। आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर में औद्यागिक उत्पादन की वृद्धि दर गिरकर तीन महीने के निचले स्तर 2.2 प्रतिशत पर रह गई।

नवंबर में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 4.88 प्रतिशत पर पहुंच गई। यह इसका 15 महीने का सबसे ऊंचा स्तर है। इसके साथ ही निवेशकों की नजर आज होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति बैठक पर भी लगी है।