नई दिल्ली। शाओमी कम्पनी ने Redmi A5 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का लेटेस्ट 4जी स्मार्टफोन है, जिसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 6499 रुपये रखी गई है। इस दाम में कंपनी 5200 एमएएच की बड़ी बैटरी ऑफर कर रही है, जो 15वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Redmi A5 में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 पर रन करता है। इसमें यूनिसॉक का प्रोसेसर लगाया गया है। 4जीबी तक रैम मिल जाती है। फोन में 6.88 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है।
Redmi A5 की कीमत
Redmi A5 के भारत में दाम 3GB + 64GB मॉडल के लिए 6,499 रुपये हैं। इसका 4GB + 128GB मॉडल 7499 रुपये में मिल जाएगा। फोन को फ्लिपकार्ट के अलावा, शाओमी की वेबसाइट, रिटेल और ऑफलाइन स्टोर्स से लिया जा सकेगा। सेल कल यानी 16 अप्रैल से ही शुरू हो रही है।
Redmi A5 फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस
Redmi A5 में 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह एक एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें 1640 x 720 पिक्सल्स का रेजॉलूशन मिलता है। कम दाम में आने वाला फोन 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इसका टच सैंपलिंग रेट 240 हर्त्ज है।
Redmi A5 में यूनिसॉक का T7250 प्रोसेसर दिया गया है। 12एनएम प्रोसेस पर बने चिपसेट को लेकर दावा है कि यह डिसेंट परफॉर्म करता है। नए रेडमी फोन में 3 जीबी रैम और 4 जीबी LPDDR4X रैम दी गई है। इंटरनल स्टोरेज 64 और 128 जीबी है। स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Redmi A5 रन करता है लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 पर। इसमें दो सिम कार्ड लगाने का ऑप्शन है। एसडी कार्ड का स्लॉट अलग से दिया गया है। फोन में 32 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल जाता है। उसके साथ एक और कैमरा व एलईडी फ्लैश दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है।
एफएम रेडियो की सुविधा है। यह फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। वजन 193 ग्राम है। Redmi A5 में 5200 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 15वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन चार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट इस फोन में है।