Moto G35 5G बजट फोन 50MP कैमरे के साथ होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
12

नई दिल्ली। मोटोरोला जल्द एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। यह फोन Moto G35 5G होगा। हालांकि अभी ब्रांड ने इस फोन का कोई ऐलान नहीं किया है। लेकिन मोटो का Moto G35 5G गीकबेंच, टीयूवी, ईयूटी, एफसीसी, ईईसी, आईएमईआई और यूएल डेम्को लिस्टिंग में नजर आ गया है।

मोटोरोला नए G35 के साथ G सीरीज की लिगेसी को जारी रख रहा है। मोटो ने G सीरीज लाइनअप ने हमेशा ऐसे फ़ोन पेश किए हैं जो उनकी किफायती कीमत के कारण एक अच्छे ऑप्शन हैं।

मोटो का नया फोन Moto G34 का सक्सेसर है। फिलहाल हमें इस फोन की लॉन्च डेट या कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन हम उम्मीद कर सकते हैं कि मोटो जी35 का जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। मोटोरोला मोटो जी35 5G के ग्लोबल वैरियंट को मॉडल नंबर XT2433-1, XT2433-2, XT2433-3, XT2433-4 और XT2433-5 के साथ सर्टिफिकेशन साइट्स पर जगह मिली है।

गीकबेंच लिस्टिंग में फोन का नाम Motorola Moto G35 5G देखा जा सकता है। डिवाइस ने सिंगल-कोर में 743 अंक और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,363 अंक स्कोर किए हैं। इस 5G फोन में करीब 8GB रैम मिलने की बात सामने आई है। वहीं TUV सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि मोटो जी35 5G में चार्जिंग के लिए 20W चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है।

फोन में परफॉरमेंस के लिए 2.00 GHz पर चार कोर और 2.21 GHz पर चार कोर वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। डिवाइस संभवतः माली G57 GPU के साथ UniSoC T760 चिपसेट वाला हो सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में नया आगामी मोबाइल Android 14 पर बेस्ड रखा जा सकता है।

Moto G34 5G के स्पेसिफिकेशंस
Moto G34 5G में 6.5 इंच का डिस्प्ले है। यह एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट है साथ ही 8GB वर्चुअल रैम तकनीक दी गई है।

कैमरा: डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का क्वाड पिक्सेल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस लगा है। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी और 18वॉट फास्ट चार्जिंग मिल जाती है।