सेंसेक्स में 227 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी नीचे

0
674

मुंबई। औद्योगिक उत्पादन, मुद्रास्फीति के आंकडे़ आने से पहले मंगलवार को शेयर बाजारों में सुस्ती देखी गई। सेंसेक्स 227.80 अंक टूटकर 33,227.99 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी भी 82.10 अंक टूटकर 10,240.15 पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में मिलेजुले रुख और वृहद आर्थिक प्रभाव वाले आंकडे़ जारी होने से पहले शेयर बाजार में सतर्कता रही, जिससे शुरुआत ही कमजोर रही।

बंबई शेयर बाजार का 30-कंपनी शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक कारोबार की शुरुआत में 94.02 अंक यानी 0.28 प्रतिशत गिरकर 33,361.77 अंक पर रहा। पिछले तीन सत्रों में लगातार तेजी के साथ संवेदी सूचकांक में 858.61 अंकों की बढ़त दर्ज की गई थी।

मंगलवार को बैंकिंग, बिजली और एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 10,300 के स्तर से नीचे चला गया। कारोबार की शुरुआत में यह 30.40 अंक नीचे गिरकर 10,291.85 पर रहा।

गौरतलब है कि औद्योगिक उत्पादन सूचकांक और खुदरा मुद्रास्फीति के आंकडे़ जारी होने वाले हैं। इससे पहले कारोबारियों ने प्रमुख कंपनियों के शेयरों में बिकवाली की।

उधर, अमेरिका में फेडरल रिजर्व की मौद्रिक समीक्षा बैठक शुरू हो गई है। उम्मीद की जा रही है कि वह ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि कर सकता है।

कारोबार की शुरुआत में हॉन्ग कॉन्ग का सूचकांक 0.55 प्रतिशत गिरा गया जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.57 प्रतिशत लुढ़क गया था।