Stock Market: हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 80700 के पार, निफ्टी 24575 पर

0
25

नई दिल्ली। Stock Market opened: केंद्रीय बजट प्रस्तुति के दिन शेयर मार्केट में तेजी देखने को मिली। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिखे। BSE सेंसेक्स में 229.89 अंक की बढ़त के साथ 80,731.97 पर चल रहा है। बीएसई सेंसेक्स 239 अंक या 0.3 प्रतिशत ऊपर 80,741 पर कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी 66 अंक या 0.27 प्रतिशत ऊपर 24,575 के आसपास मंडरा रहा था।

रियल्टी इंडेक्स हरे निशान पर
बजट से पहले निफ्टी ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूराबेल्स, हेल्थ केयर, फार्मा, मेटल, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर हैं। जबकि, बैंक निफ्टी में मामूली तेजी है। निफ्टी ऑटो हरे निशान पर है। एफएमसीजी इंडेक्स भी हरा है। पीएसयू बैंक में बढ़त है। रियल्टी इंडेक्स भी हरे निशान पर है।

एचडीएफसी बैंक में गिरावट
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पर 25 स्टॉक्स हरे निशान पर हैं। केवल इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक और सन फार्मा में गिरावट है। निफ्टी टॉप गेनर की लिस्ट में अल्ट्रटेक, एचडीएफसी लाइफ, आयसर मोटर्स, बजाज फिनसर्व और ग्रासिम जैसे स्टॉक्स हैं।