Budget: राजस्थान में फ्लैट खरीदना हुआ सस्ता, रजिस्ट्री शुल्क घटाया

0
23

जयपुर। Rajasthan Budget: राजस्थान की वित्तमंत्री दिया कुमारी ने अपने बजट भाषण में हरित विकास को बढ़ावा देने के लिए सीएनजी और पीएनजी पर लगने वाली वैट दर को 14.5 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दी है।

वहीं, विमानन क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए उड़ान प्रशिक्षण संगठन और विमान प्रकार प्रशिक्षण संगठन की स्थापना को प्रोत्साहित करने के लिए इनके लिए विमानन टरबाइन ईंधन पर लगने वाले वैट को 26 फीसदी से घटाकर 2 फीसदी कर दिया है। अपने पहले पूर्ण बजट में दिया कुमारी ने वाहनों में इस्तेमाल होने वाली सीएनजी और पीएनजी गैस के साथ-साथ 50 लाख तक के फ्लैट्स की रजिस्ट्री की कीमतों में कमी की है।

उप मुख्यमंत्री (वित्त) दिया कुमारी ने बुधवार को भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश किया। इसमें उन्होंने नौकरियों से लेकर कई योजनाओं का एलान किया। ऐसा पहली बार हुआ है कि केंद्र सरकार से पहले राज्य सरकार ने अपना बजट पेश किया है। बजट हर वर्ग को ध्यान में रखकर पेश किया। हालांकि, बजट में क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा, इस पर सबकी नजरें रहती हैं।