Stock Market: सेंसेक्स 142 अंक सुधर कर 80 हजार के पार, निफ्टी 24374 पर

0
22

मुंबई। Stock Market Opened: एशियाई बाजारों की तेजी को देखते हुए गुरुवार को बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी और सेंसेक्स ऊंचे स्तर पर खुले। बीएसई सेंसेक्स 142 अंक या 0.18 प्रतिशत बढ़कर 80,066.57 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी में 0.20 प्रतिशत या 50 अंकों की वृद्धि के साथ 24,373.95 के स्तर पर कारोबार हो रहा है।

टॉप गेनर्स एंड टॉप लूजर्स
बीएसई पर टाटा स्टील, टीसीएस और आईसीआईसीआई बैंक सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों में शामिल रहे, जबकि आईटीसी, एचडीएफसी बैंक और एमएंडएम सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में रहे। इसी तरह, एनएसई पर टाटा स्टील, टीसीएस और आईसीआईसीआई बैंक शीर्ष बढ़त वाले शेयर रहे, जबकि एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक शीर्ष गिरावट वाले शेयरों में शामिल रहे।

वैश्विक बाजारों का हाल
व्यापक बाजार सूचकांक बेंचमार्क सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन करते दिखे। निफ्टी स्मॉलकैप 0.31 प्रतिशत बढ़ा, जबकि मिडकैप 0.29 प्रतिशत की बढ़त पर कारोबार करता नजर आया। सेक्टोरल आधार पर, निफ्टी आईटी 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे आगे रहा, इसके बाद मीडिया सेक्टर 0.57 प्रतिशत की बढ़त पर रहा।

कल रिकॉर्ड स्तर से नीचे लुढ़का था बाजार
भारतीय शेयर बाजार बुधवार (10 जुलाई) को बड़े स्तर पर मुनाफावसूली के दबाव में बिखर गए और रिकॉर्ड हाई से नीचे आ गए। अंत में यह 426.87 अंक या 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,924.77 अंक पर बंद हुआ।वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) भी अंत में यह 108.75 अंक या 0.45 प्रतिशत की नरमी के साथ 24,324.45 पर बंद हुआ।