Gold Price Today: सोना 75 हजार के पार, जानिए कितनी बढ़ गई कीमत आज

0
21

नई दिल्ली। Gold & Silver Price Today:दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 400 रुपये बढ़कर 75,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, ये कीमतें आभूषण विक्रेताओं की ताजा खरीदारी के कारण बढ़ी हैं। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 74,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमतें 94,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहीं।

एसोसिएशन ने कहा कि सर्राफा बाजारों में सोना पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 400 रुपये बढ़कर 75,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। व्यापारियों ने कहा कि घरेलू मांग बढ़ने से सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव 12.60 डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 2,380.50 डॉलर प्रति औंस हो गया। इसके अलावा, वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमतें भी 31.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गईं।

एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘सोने की कीमतों में सकारात्मक कारोबार हुआ। गुरुवार शाम को अमेरिका में जारी होने वाले कमजोर मुद्रास्फीति के आंकड़ों की उम्मीदों के कारण खरीदारी में तेजी आई।’