ICSI CSEET परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से ऐसे करें डाउनलोड

0
23

नई दिल्ली। ICSI CSEET Admit Card 2024:आईसीएसआई CSEET परीक्षा का एडमिट कार्ड (ICSI CSEET Admit Card 2024) जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) की ओर से कंपनी सेक्रेटेरी एग्जीक्यूटिव प्रवेश परीक्षा परीक्षा का आयोजन 6 जुलाई को कराया जाना है।

संस्थान ने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की लिंक आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर उपलब्ध करा दी है। परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार एडमिट कार्ड में परीक्षा संबंधी तमाम आवश्यक जानकारी चेक कर कर सकते हैं।

ध्यान दें कि CSEET July Admit Card डाउनलोड करने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर (यूनिक आईडी) और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा। आप नीचे दिए जा रहे स्टेप्स से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही एडमिट कार्ड की डायरेक्ट लिंक भी साझा की गई है।

ऐसे करें डाउनलोड

  1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
  2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए लेटेस्ट टैब पर जाएं।
  3. अब CSEET July 6 admit card नोटिफिकेशन की लिंक पर क्लिक करें।
  4. नोटिफिकेशन पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की लिंक मिल जाएगी।
  5. इसके बाद अपना लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें।
  6. डायरेक्ट एडमिट कार्ड के पेज पर जाने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

ICSI CSEET Admit Card 2024 Direct Link

2 घंटे की होगी परीक्षा
बता दें कि CSEET परीक्षा की अवधि 2 घंटे (120 मिनट) रहेगी। कुल 200 अंका का पेपर होगा। परीक्षा रिमोट मोड में आयोजित की जाती है, जिसमें छात्रों को उनके लैपटॉप या डेस्कटॉप द्वारा कहीं से भी परीक्षा देने की अनुमति दी जाती है।