ब्लाक के कारण अजमेर-गंगापुर स्पेशल आज से जयपुर तक ही चलेगी

0
16

कोटा। ब्लाक के कारण अजमेर-गंगापुर स्पेशल 18 से 20 जून को जयपुर तक ही चलेगी। मंडल के गंगापुर सिटी स्टेशन पर अधोसंरचना कार्य के चलते ब्लाक लिया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि अजमेर से गंगापुर सिटी की के बीच चलने वाली स्पेशल गाड़ी संख्या 09605/09606 अजमेर-गंगापुर सिटी-अजमेर 18 जून से 20 जून तक अजमेर से जयपुर के बीच चलेगी अर्थात जयपुर से गंगापुर सिटी के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशनों, 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त करके ही यात्रा करे।