Stock Market: सेंसेक्स 692 अंक उछल कर 75 हजार पार, निफ्टी 22821 पर बंद

0
6

मुंबई। Stock Market Closed: लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल तय होते ही नतीजों के तुरंत बाद बाजार से गायब रौनक अब लौटने लगी है। गुरुवार को लगातार दूसरे दिन बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए।

वीकली एक्सपायरी के दिन 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सूचकांक 692.27 (0.93%) अंक मजबूत होकर 75,074.51 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी 201.06 (0.89%) अंक चढ़कर 22,821.40 पर बंद हुआ।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) का शेयर सबसे ज्यादा 4.07 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। साथ ही एचसीएल टेक, एसबीआई, इनफ़ोसिस, एनटीपीसी, टीसीएस, एलएंडटी, विप्रो, भारती एयरटेल, टाटा स्टील समेत 23 कंपनियों के शेयर ग्रीन निशान में बंद हुए। दूसरी तरफ, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक समेत 7 कंपनियों के शेयर गिरावट में बंद रहे।

शेयर बाजार में तेजी की वजह
लोक सभा चुनाव के नतीजों से लगे झटके के बाद एक बार फिर बन रही एनडीए सरकार से निवेशकों की घबराहट कुछ कम हुई है। इससे चलते आज बाजार में लिवाली भी देखी गई।

भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने आश्चर्यजनक रूप से कम बहुमत के साथ सत्ता हासिल करने के बाद पीएम मोदी को नई गठबंधन सरकार के नेता के रूप में नामित किया है। बोनांजा पोर्टफोलियो के रिसर्च एनालिस्ट वैभव विदवानी ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के बनने से निवेशकों में अब नए सिरे से विश्वास जगा है।