Stock Market: हरे निशान पर खुले बाजार; सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा, निफ्टी 22740 पार

0
8

नई दिल्ली। Stock Market Opened: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों के बाद लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई है। गुरुवार को भी शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं।

वीकली एक्सपायरी के दिन सुबह 9 बजकर 47 मिनट पर सेंसेक्स 400.42 (0.53%) अंकों की बढ़त के साथ 74,744.30 के स्तर पर जबकि निफ्टी 122.31 (0.54%) अंक मजबूत होकर 22,742.65 के स्तर पर कारोबार कर करता दिखा। शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 3 पैसे की बढ़त के साथ 83.41 रुपये के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं ने इससे पहले बुधवार को नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुन लिया है। हालांकि, पीएम मोदी की अगली सरकार अपने सहयोगियों पर निर्भर रहेगी पर उनका तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय हो गया। इसके बाद बाजार में गुरुवार को निवेशकों के बीच राहत दिखी और बाजार ने बढ़त हासिल की।

मंगलवार को चुनाव परिणामों में भाजपा की सीटें घटने के बाद प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स में छह-छह प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। उसके बाद बुधवार को बाजार में रिकवरी लौटी और अब गुरुवार को भी बढ़त के साथ कारोबार होता दिख रहा है।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
एनटीपीसी, एसबीआई टॉप गेनर्स में रहे जबकि नेस्ले, एचयूएल बीएसई पर आज के टॉप लूजर्स रहे। इसी तरह, एनएसई पर, एनटीपीसी, एसबीआई टॉप गेनर्स में रहे जबकि एचयूएल और ब्रिटानिया टॉर लूजर्स बने। व्यापक बाज़ारों में भी उछाल आया। निफ्टी स्मॉलकैप करीब 2.5 फीसदी उछला जबकि मिडकैप 1.50 फीसदी से ज्यादा उछला। क्षेत्रवार, निफ्टी रियल्टी 2.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ आगे रहा, इसके बाद पीएसयू बैंक (2.62 प्रतिशत ऊपर), मीडिया (2.02 प्रतिशत ऊपर) का स्थान रहा।