कोटा। सटोरियों की ओर से अपनी स्थिति में कटौती, हाजिर बाजार में मांग घटने और पर्याप्त भंडार के कारण वायदा कारोबार में आज चना 1.01 प्रतिशत गिरकर 4,417 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया।
नैशनल कमोडिटी और डेरिवेटिव एक्सचेंज में 42,070 लॉट के कारोबार में जनवरी महीने की आपूर्ति के लिए चने का वायदा भाव 45 रुपये यानी 1.01 प्रतिशत गिरकर 4,417 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
इसी तरह, दिसंबर महीने में आपूर्ति के लिए चने का वायदा भाव पांच रुपये यानी 0.11 प्रतिशत गिरकर 4,444 रुपये प्रति क्विंटल रहा। इसमें 13,250 लॉट का कारोबार हुआ।
बाजार के जानकारों का कहना है कि कारोबारियों की ओर से सौदे घटाने, मांग में गिरावट और उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति में इजाफा होने के कारण पर्याप्त भंडार के चलते वायदा कारोबार में चने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली।