NEET UG 2024 Paper: बायोलॉजी, फिजिक्स मॉडरेट और केमिस्ट्री आसान रहा

0
42

कोटा। NEET UG 2024 Paper Analysis: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए ) द्वारा देश देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 रविवार दोपहर दो से शाम 5.20 तक हुई। पेपर कुल मिलाकर पिछले साल की तुलना में सरल था। बायोलॉजी, फिजिक्स का कठिनाई स्तर मॉडरेट बताया गया है जबकि केमिस्ट्री इजी रहा।

मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि नीट यूजी का पेपर आमतौर पर एनसीईआरटी बेस्ड था। पेपर गत वर्ष की तुलना में आसान रहा
तीनों ही विषयों में कक्षा 11 और 12 से सवालों का रेशियो करीब 40 और 60 का रहा। बायोलॉजी और बॉटनी को परीक्षा में सबसे आसान भाग कहा जाता है लेकिन इसमें मैच द कॉलम, स्टेटमेंट बेस्ड सवाल बढ़ाए गए हैं। इसके अलावा 5-6 सवाल एनसीईआरटी से बाहर के थे। फिजिक्स में भी स्टेटमेंट वाले सवाल अधिक आए। इससे दोनों का कठिनाई स्तर मीडियम रहा। केमिस्ट्री में रिएक्शन बेस्ड सवाल ज्यादा थे। केमिस्ट्री को सरल माना जा रहा है।

फिजिक्स में जहां सोलर सेल, कैपेसिटर चार्जिंग के दौरान प्रवाहित होने वाली डिस्प्लेसमेंट करंट तथा डुएल नेचर से पार्टिकल की डी ब्रोग्ली वेवलेंथ एवं एनर्जी के मध्य ग्राफ से संबंधित स्तरीय सवाल पूछे गए। मैकेनिक्स,थर्मोडायनेमिक्स, करंट इलेक्ट्रिसिटी तथा मॉडर्न फिजिक्स से साधारण सवाल पूछे गए। सिंपल हार्मोनिक मोशन, ग्रेविटेशन, प्रॉपर्टीज ऑफ़ मैटर, कैपेसिटर, अल्टरनेटिंग-करंट, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक-वेव तथा लॉजिक-गेट सभी टॉपिक्स से फॉर्मूला एवं फैक्ट-बेस्ड सवाल पूछे गए।

केमिस्ट्री में केमिकल काइनेटिक्स, कोलिगेटिव-प्रॉपर्टीज(ऑस्मोटिक प्रेशर) तथा मोल-कॉन्सेप्ट से गणना आधारित और ऑर्गेनिक केमिस्ट्री तथा इनॉर्गेनिक केमेस्ट्री से फैक्ट एवं फॉर्मूला बेस्ड साधारण प्रश्न पूछे गए। इनॉर्गेनिक केमेस्ट्री में मॉलेक्युलिस की शेप तथा ज्योमेट्री से संबंधित कॉलम मेचिंग का सवाल पूछा गया। क्वांटम-नंबर्स की सिगनिफिकेंस से संबंधित प्रश्न भी सामान्य स्तर का था। ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में लुकास-रिएजेंट के साथ एल्कोहोल्स की रिएक्शन से संबंधित प्रश्न पूछे गए। रिएक्शन तथा संबंधित रिएजेंट्स से संबंधित कालम-मैचिंग का सवाल भी पूछा गया।

कितने नंबर पर आएगी कौन सी रैंक
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-नीट यूजी- 2024 होने के बाद के बाद रविवार को मोशन एजुकेशन की ओर से परीक्षा होने के दो घंटे में ही आंसर-की जारी कर दी गई। मोशन एजुकेशन के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि परीक्षा के बाद छात्रों को आंसर की और परीक्षा परिणाम का इंतजार रहता है। हालांकि आधिकारिक आंसर-की बाद में जारी की जानी है लेकिन मोशन एजुकेशन के एक्सपर्ट्स ने इसे पहले ही उपलब्ध करवा दिया। इससे विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र का हल मिल सकेगा और वे जान सकेंगे कि परीक्षा में उसके कितने सवाल सही और कितने गलत हुए। स्टूडेंट्स https://bit.ly/NEETAK2024लिंक पर जाकर आंसर की देख सकते हैं।

रैंक जानें और कॉलेज चुनें
हम अभ्यर्थियों को कॉलेज के चयन में निर्णय लेने में मदद करने के लिए https://motion.ac.in और https://bit.ly/NEETRP2024पर नीट रैंक और कॉलेज प्रिडिक्टर भी उपलब्ध करवा रहे हैं। इससे एग्जाम देने वालों को उनकी रैंक का अनुमान लगाने में मदद मिलेगी और वे अपनी पसंद के कॉलेज या पाठ्यक्रम का चयन कर सकेंगे। कॉलेज प्रिडिक्टर उन्हें उन संभावित कॉलेजों का अंदाजा देगा, जिनमें वे अपनी रैंक के आधार पर प्रवेश पा सकते हैं और यह भी तय कर सकेंगे कि उन्हें अपने अंकों के आधार पर कोर्स को अधिक महत्व देना चाहिए या कॉलेज को। इससे उम्मीदवारों को नीट स्कोर के आधार पर उन कॉलेजों के बारे में बेहतर अंतर्दृष्टि प्राप्त करने में मदद मिलेगी। विद्यार्थी इस लिंक https://bit.ly/NEETRP2024पर जाकर अपनी रैंक और कॉलेज जान सकते हैं।

14 जून को घोषित होगा रिजल्ट
आज परीक्षा संपन्न होने के बाद एनटीए की ओर से आंसर की जारी की जाएगी। प्रोविजनल आंसर की पर दर्ज आपत्तियों के निराकरण के बाद एनटीए फाइनल उत्तर कुंजी के आधार पर 14 जून को रिजल्ट की घोषणा करेगा।

यह रहा परीक्षा पैटर्न
पेन और पेपर मोड में होने वाली इस परीक्षा में नीट- 2024 परीक्षा में कुल 200 सवाल थे, जिनमें से केवल 180 करने थे। अंक भी पिछले वर्ष के समान ही थे, कुल 720 अंक और फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी और बायोलॉजी सहित प्रत्येक अनुभाग के लिए 180 अंक थे। कुल 200 मिनट का समय आवंटित किया गया था। प्रत्येक विषय में दो खंड थे: खंड ए (35 प्रश्न), और खंड बी (15 प्रश्न)। छात्र सेक्शन बी से कोई भी 10 प्रश्न हल करने थे। नेगेटिव मार्किंग है। प्रत्येक सही उत्तर पर चार अंक मिलते हैं, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर पर एक अंक काटा जाता है।

2 लाख 10 हजार सीटों के लिए हुआ एक्जाम
यह परीक्षा एमबीबीएस के 706 मेडिकल कॉलेज की 109145 ,बीडीएस के 323 कॉलेज की 28088, आयुष पाठ्यक्रम ( बीएएमएस, बीएचए , बीएएमएस, बीएचएमएस, बीवाईएमएस, बीयूएमएस,) तथा बीवीएससी की 55851 एवं चयनित बीएससी नर्सिंग कॉलेज के पाठ्यक्रमों की करीब 2 लाख 10 हजार सीटों के लिए हुई।

लगातार बढ़ रही नीट देने वालों की संख्या
एनटीए की ओर से देशभर के 557 शहरों और विदेश के 14 शहरों सहित विभिन्न केंद्रों पर सबसे बड़ी मेडिकल परीक्षा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, नीट-2024 का आयोजन रविवार दोपहर दो से 5.20 तक हुआ। अनुमान है कि 24 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने नीट के लिए पंजीयन किया था। यह अब तक की सबसे अधिक संख्या है। नीट एग्जाम देने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 2020 में 15.97 लाख, 2021 में 16.1 लाख, ,2022 में 18.72, 2023 में 21 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने नीट के लिए आवेदन किया था।