Amrit Bharat Station: पश्चिम मध्य रेल के कोटा मंडल में 19 स्टेशनों का होगा कायाकल्प

0
20

कोटा। Amrit Bharat Station Scheme: अमृत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास हेतु अधोसरंचनात्मक कार्यो को गति प्रदान करने के लिए रेलवे प्रशासन कृतसंकल्पित है। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने शुक्रवार को प्रमुख मुख्य विभागाध्‍यक्षों और जबलपुर, भोपाल एवं कोटा मण्डलों के मंडल रेल प्रबंधकों के साथ बैठक आयोजित की।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि बैठक में अमृत स्टेशन योजना के तहत पश्चिम मध्य रेल के कोटा मंडल में 19 रेलवे स्टेशनों पर चल रहे पुनर्विकास कार्यो की प्रगति का जायजा लिया। महाप्रबंधक द्वारा कोटा सहित तीनों मण्डलों में वर्तमान में चल रहे स्टेशनों की प्रगति की पूरी जानकारी प्राप्त कर निर्धारित समय अवधि में पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

कोटा मंडल में पुनर्विकसित हो रहे 19 स्टेशनों की जानकारी :कोटा, डकनिया तलाव, भरतपुर, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, रामगंजमंडी, भवानी मंडी, शामगढ़, विक्रमगढ़ आलोट, बयाना, हिण्डौनसिटी, श्रीमहावीरजी, बारां, छबड़ा गुगोर, बूँदी, माण्डलगढ़, झालावाड सिटी, गरोठ एवं चौमहला रेलवे स्टेशन शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत स्टेशनों में स्टेशन भवन का सुधार और स्थानीय कला तथा संस्कृति के तत्व का समावेश करते हुए सौंदर्यीकरण के साथ ही स्टेशन के अग्र भाग का सौन्दर्यीकरण, सर्कुलेटिंग एरिया, द्वितीय प्रवेश द्वार और आगमन/प्रस्थान बिल्डिंग का भी पुनर्विकास किया जा रहा है। जिनमें स्टेशन पहुंच मार्ग के लिए नई सड़कें, पैदल पथ, पार्किंग तथा सुगम यातायात की सुविधा भी शामिल है।

उन्होंने बताया कि स्टेशनों को दिव्यांग फ्रेंडली बनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत हर स्टेशन पर दिव्यांग शौचालय एवं रैंप इत्यादि की सुविधा सुनिश्चित की जा रही है। फुट ओवर ब्रिज के प्रावधान के साथ-साथ हाई लेवल प्लेटफॉर्म, बेहतर सतह, कवर शेड, उन्नत प्रतीक्षालय एवं शौचालय इत्यादि का भी समुचित प्रावधान है। यात्रियों की सुविधा हेतु उन्नत फर्नीचर, स्टैंडर्ड साइन बोर्ड, पर्यटक सुविधा काउंटर, चिकित्सकीय सुविधाएं, पेयजल व्यवस्था, टिकटिंग व्यवस्था, फ़ूड स्टॉल, सार्वजनिक घोषणा प्रणाली, चार्जिंग प्वाइंट एवं सहायता बूथ की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।