रील से रियल बन गई घटना, रील बनाते चली बंदूक से गोली से युवक की मौत

0
33

नई दिल्ली। Youth dies due to gunshot: कोटा शहर के महावीर नगर इलाके के महर्षि गौतम सामुदायिक भवन के सामने उस समय हडकंप मच गया जब राहगीरों ने अचानक गोली चलने की आवाज सुनी। गोली उस जगह पर चली जहां पर एक युवक बंदूक के साथ रील बना रहा था। इस हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।

सूचना मिलने के बाद महावीर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम के बारे में पूरी जानकारी ली। वहीं घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाकर जांच-पड़ताल करवाई गई। घटना में जिस युवक की मौत हुई है वो झालावाड़ जिले के मनोहर थाना इलाके का निवासी यशवंत नागर था जो कि अपने दोस्त के साथ कोटा आया था।

डीएसपी मनीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल पर जाकर जानकारी जुटाने पर सामने आया कि मृतक के साथ उसका दोस्त भी मौजूद था। ये लोग बंदूक लेकर सोशल मीडिया पर रील बना रहे थे। इसी दौरान यशवंत के सीने में गोली लग गई। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है। जिनके कोटा पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

पुलिस की जांच अब इस मोड़ पर आकर अटक गई है कि युवक के पास बंदूक कहां से आई? जिस जगह ये घटना हुई वहां पर चाय की दुकान और अन्य दुकानें भी बनी हुई हैं। यहां पर कुछ युवक बैठ कर चाय पी रहे थे और यशवंत अपने साथी के साथ मिलकर वीडियो शूट कर रहे थे। यशवंत कोटा में दोस्तों के साथ ही छोटा-मोटा काम कर रहा था। ऐसे में पुलिस ने मृतक के दोस्त से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मृतक के दोस्त के बयान लिए जा रहे है और उसी से बंदूक के बारे में पूछताछ की जा रही है।