Stock Market: सेंसेक्स 486 अंक की मजबूती पर 74300 के पार, निफ्टी 22,570 पर बंद

0
36

मुंबई। Stock Market Closed: शेयर बाजार गुरुवार को शानदार तेजी के साथ बंद होने में सफल रहा। बीएसई सेंसेक्स 486.50 अंक या 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 74,339.44 अंक पर बंद हुआ है। निफ्टी 167.90 अंक या 0.75 प्रतिशत चढ़कर 22,570.30 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के कामकाज में दिन में काफी उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया।

700 अंक चढ़ गया था सेंसेक्स
गुरुवार को दिन के कामकाज में शेयर बाजार के कामकाज में अच्छी तेजी तर्ज की गई। दिन के कारोबार में सेंसेक्स 700 अंक तक चढ़ गया था, जबकि निफ्टी 22,600 अंक के लेवल के ऊपर कामकाज कर रहा था। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा कोटक महिंद्रा बैंक पर लगाए गए प्रतिबंध की वजह से कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में काफी कमजोरी दर्ज की गई, लेकिन बाकी बैंकों के शेयरों में खूब तेजी आई। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक जैसे शेयर तेजी पर बंद हुए हैं। आज रियल्टी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। पीएसयू बैंक सूचकांक लगभग 4 फीसद चढ़ा। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.5 फीसदी की तेजी आई।

निफ्टी के शेयरों का हाल
निफ्टी पर एक्सिस बैंक, एसबीआई, डॉ. रेड्डीज लैब्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और नेस्ले इंडिया के शेयर में तेजी आई, जबकि कोटक महिंद्रा बैंक, एलटीआईमाइंडट्री, एचयूएल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और टाइटन कंपनी के स्टॉक लाल निशान पर बंद हुआ।